October 27, 2025 05:31:47 pm

मंदिर से हजारों रुपए की चोरी कर युवक हुआ फरार, पुलिस जांच पाड़ताल मे जुटी

Loading

मंदिर से हजारों रुपए की चोरी कर युवक हुआ फरार, पुलिस जांच पाड़ताल मे जुटी

प्रधान संपादक:- सत्तार अली
Tahalka1news, portal
सम्पर्क सूत्र:-9760333318
7818046969

पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत धनोरी पुलिस चौकी के गांव तेली वाला उर्फ शिवदासपुर में स्थित शिव मंदिर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर एक युवक हजारों रुपए की नकदी व अन्य सामान लेकर फरार हो गया है सूचना पर धनोरी पुलिस चौकी ने त्वरित करवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर मामले का मोका मुयाना किया है और पीड़ित द्वारा तहरीर पर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

मनोज कुमार निवासी शिवदासपुर उर्फ़ तेलीवाला ने कलियर थाना पुलिस को नाम दर्ज तहरीर देकर बताया है कि गांव में शिव मंदिर खाटू श्याम का मंदिर है।जिसमेंं रखी हुई अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखी ₹15000 की नकदी व अन्य सामान लेकर,गांव का ही रहने वाला नसीम पुत्र तेलु फरार हो गया है।तहरीर के आधार पर धनोरी पुलिस चौकी प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।धनोली चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार राठौर ने बताया है कि तहरीर के आधार पर कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे