सत्यापन अभियान के दौरान 32 संदिग्ध गिरफ्तार, कलियर पुलिस ने की कार्रवाई, आठ हजार रुपये के काटे चालान

सत्यापन अभियान के दौरान 32 संदिग्ध गिरफ्तार, कलियर पुलिस ने की कार्रवाई, पढ़े खबर
कलियर पुलिस द्वारा चलाया गया सत्यापन अभियान,32 संदिग्ध गिरफ्तार, हुई कार्रवाई
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क सूत्र :-9760333318
पिरान कलियर । हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के आदेशानुसार कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, उप निरीक्षक नवीन नेगी, उप निरक्षक अश्वनी बलूनी अपर उप निरीक्षक रामा अवतार के नेतृत्व में टीम बनाकर पूरे कलियर क्षेत्र में एक साथ सत्यापन अभियान चलाया गया है जिसमें कस्बा कलियर कस्बा कलियर, रैन बसेरा, किल किली साहब रोड, इमाम साहब रोड बनी बस्तियों मे और ठेला, फड लगाने वालों का भी सत्यापन किया गया है । जिसमे भवन स्वामियों द्वारा अपने यहां पर किरायेदार रखे हुए और संदिग्धों,बाहरी व्यक्तियों का नियमानुसार सत्यापन नही कराया था उनके खिलाफ कलियर पुलिस ने सत्यापन अभियान चलाकर 32 संगधितो को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ संविधानिक कार्रवाई की गई है। जो अब तक की सबसे बड़ी कारवाई मानी जा रही है।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि क्षेत्र में बिना किसी सत्यापन के रह रहे व्यक्तियो व क्षेत्र मे कानून व्यवस्था के लिए कभी भी परेशानी का सबब बन सकते थे जिसकी घटनाएं आए दिन भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों से यदा-कदा आती रहती हैं और समाज द्वारा ऐसे व्यक्तियों को हमेशा संदेह की नजर से देखा जाता है। उसी के मद्देनज़र समय-समय पर बाहरी प्रदेशों से आये कर्मचारी, जयरीन, मजदूर, फड़,ठेली, घुमंतू, संदिग्ध व्यक्तियों का विशेष अभियान के अन्तर्गत सत्यापन किया जाता रहा है। और बार-बार सभी को जागरूक करते हुए सोशल मीडिया के द्वारा भी किसी प्रकार के व्यक्तियों का पुलिस वेरिफिकेशन कराए जाने के लिए संचार के विभिन्न माध्यमों से बताया जाता रहा है परंतु फिर भी लोगों द्वारा इस संदर्भ में उत्तराखंड पुलिस का सहयोग न करना निश्चित ही दुर्भाग्यपूर्ण है।
इसी क्रम में हरिद्वार जनपद के थाना कलियर पुलिस द्वारा अलग-अलग कई टीमों का गठन कर अबदाल साहब बस्ती, किलकिल साहब बस्ती, नई बस्ती व रेन बसेरा एवं कस्बा बाजार आदि स्थानों पर बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाते हुए सैकड़ों की संख्या में जनपद हरिद्वार में बाहर से आए व्यक्तियों का अचानक सघन सत्यापन करते हुए कमियां पाए जाने पर 32 व्यक्तियों का उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालान किया गया तो वहीं 32 संदिग्धों की गिरफ्तारी उपरांत पुलिस अधिनियम की धारा के अंतर्गत नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की गई। पुलिस की अचानक हुई इस कार्रवाई से कलियर समेत आसपास के पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच रहा। इस मौके पर कलियर थाना पुलिस की टीम एवं भारी पुलिस बल मौजूद रहा।