सौहार्द पूर्ण मनाए ईद-उल-अजहा का त्योहार, माहौल खराब करने वालों पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी

सौहार्द पूर्ण मनाए ईद उल अजहा का त्योहार, माहौल खराब करने वालों पर होगी सख्त से सख्त कार्रवाई, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क सूत्र :-9760333318
पिरान कलियर । हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के आदेशानुसार आगामी ईद उल अजहा के त्योहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने हज हाउस मे आगामी ईद उल अजहा के त्योहार को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से भाई चारे के साथ मनाये जाने के लिए क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर कहा है की आगामी त्यौहार ईद उल अजहा को भाईचारे व सौहार्द पूर्ण मनाए उन्होंने कहा है कि त्योहार के मौके पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। कहा कि त्योहार हमें आपसी प्रेम भाई-चारा एकता की सीख देता हैं सभी लोग मिलजुल कर भाई-चारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाएं।
साथ ही कहा की दोनों समुदाय के सम्भ्रांत व्यक्तियों सीएलजी मैम्बर्स एवं ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों को जिसमें सभी धर्मो के लोग इस त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराये और अपना सहयोग एवं अपने आसपास साफ सफाई, यातायात व्यवस्था बनाये रखे साथ ही मुस्लिम समाज के लोगो को कहा गया है की कुर्बानी के दौरान खून व उसका वेस्टेज खुले,नालियों में न डाले और सभी पूर्व से आवंटित कुर्बानी स्थान पर ही कुर्बानी करे और सौहार्द बनाएं रखे।
सीओ रुड़की पल्ल्वी त्यागी ने साथ ही गेस्ट हाउसो के मालिकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वह बिना आईडी व नाबालिग को अपने कमरे किराए पर ना दे साथ ही साथ अपने आसपास संग्धित लोगों पर भी नजर बनाए रखें अगर कोई संग्धित व्यक्ति दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत कलियर थाना पुलिस को दी जाए जिससे कि समय रहते पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके उन्होंने कहा है कि नाबालिगको बिना आईडी के कमरा देने पर गेस्ट हाउसों के मालिकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान शहीद हसन,अकरम प्रधान, प्रधान सलीम, हाजी लाला,सभासद गुलफाम अली,दानिश सिद्दकी,इस्तेखर प्रधान,खालिद साबरी,अकरम साबरी, पिरान कलियर मेडिकल एसोसिएशन अध्यक्ष डॉ शहजाद अली डॉक्टर गुड्डू, पप्पू, आरिफ, रवि, शहजाद, समीर, रिजवान, फैसल, शोएब, कुर्बान, नफीस आदि सामिल रहे।