कलियर पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत 56 पव्वे अवैध देसी शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

ऑपरेशन मर्यादा के तहत 56 पव्वे अवैध देसी शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । उत्तराखंड सरकार द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा अवैध शराब,स्मैक,चरस,गांजा तस्करों के विरुद्ध कलियर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बनाने के साथ-साथ ऑपरेशन मर्यादा के तहत कलियर थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र मे लगातार चलाये जा चेकिंग अभियान के दौरान नागल रोड मोहम्मदपुर पांडा तिराहा के पास से मुखबिर की सूचना पर एक शराब तस्कर को 56 पव्वे अवैध देसी शराब पिकनिक मार्का व एक मोटरसाइकिल ग्लैमर सहित गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम एक्ट के मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली मे बताया है की थाना क्षेत्र में संघधिंग व्योक्तियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है अभियान के दौरान एक अवैध देशी शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम ललित पुत्र चमन लाल निवासी ग्राम मेवाड़ कला थाना पिरान कलियर जनपद हरिद्वार बताया आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कारवाई सुरु कर दी गई है।
पुलिस टीम कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली, हेड कांस्टेबल भाव सिंह,कांस्टेबल विक्रम सिंह आदि सामिल रहे।
वही कलियर थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीखेड़ा चौकी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध आर्म एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैl बताया जा रहा है की गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी चोरी की धाराओं में अन्य थानों से जेल जा चुका है। गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम समीर पुत्र इकराम निवाशी ग्राम रोलाहेड़ी थाना कलियर जनपद हरिद्वार बताया है।
पुलिस टीम मे इमली खेड़ा पुलिस चौकी प्रभारी उमेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल संजय रावत , कांस्टेबल आबिद अली आदि सामिल रहे।