July 16, 2025 02:33:22 am

दुकानदारों के विरोध के बावजूद भी,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कलियर थाना पुलिस ने सरकारी जमीन को कब्जाधारियों से कराया गया है मुक्त

Loading

दुकानदारों के विरोध के बावजूद भी,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कलियर थाना पुलिस ने सरकारी जमीन को कब्जाधारियों से कराया गया है मुक्त

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । दरगाह क्षेत्र में पहले ही रास्ते छोटे छोटे होने से से हर वकत जाम की स्थिति बनी रहती है और उसी रास्तो पर अस्थाई दुकानदारों ने सरकारी जमीन व रास्तों पर अतिक्रमण कर टीन शैड के खोखे लगाए हुए है और उनके सामने सड़क पर ही सामान रखकर इन छोटे-छोटे रास्तों को और ज्यादा छोटा कर रखा था जिससे कलियर में देश के कोने-कोने से आने वाले जयरीनो को आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इसी को ध्यान में रखते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की के नेतृत्व में दरगाह प्रबंधन व थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर यहां पर सरकारी जमीनों व रास्तों पर अवैध कब्जे धारियों से कब्जा मुक्त कराया गया है।

साथ ही दुकानदारों को प्रसासन मे सख्त हिदायत दी है की अगर किसी दुकानदार ने सरकारी भूमी पर अवैध अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी।

ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अंशुल त्यागी ने बताया है कि कलियर पुलिस व दरगाह प्रबंधन और प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दरगाह क्षेत्र मे सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। जिसमे हज हाउस पीपल चौक तक करीब 80 दुकानों व अस्थाई खोको व रेडी ठेली को हटाया गया जिनके द्वारा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण व मार्ग अवरुद्ध किया हुआ था साथ ही दरगाह की मेन पार्किंग के आसपास से करीब 40 अवैध अतिक्रमण जिसमें रेडी खोको ठेली अस्थाई दुकान को हटाया गया । इस दौरान 10 व्यक्तियों के खिलाफ 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम मैं कार्रवाई कर 2500 रुपए निर्धारित जुर्माना वसूला गया जिन दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखा था उनके सामान को भी जब्त किया गया। और 4 अतिक्रमण स्थलों को आज चिन्हित किया गया जिसको चिन्हीकरण की कार्यवाही जारी है। 50 लोगों को मौखिक रूप से नोटिस दिया गया साथ ही अतिक्रमण हटाओ अभियान कल भी जारी रहेगा।

इस दौरान नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल, क़ानूननगो वेदपाल सैनी, एसओ जहांगीर अली, दरगाह प्रबंधक रजिया, नगर पंचायत ईओ गोहर हायात,लेखपाल अजुन यादव, लेखाकार शफीक अहमद,सुपरवाइजर इंतखाब आलम, राव सारिक, अफजाल,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे