शाबाना कर रही थी स्मेक की तस्करी कलियर पुलिस ने 2,72 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ्तार

शाबाना कर रही थी स्मेक की तस्करी कलियर पुलिस ने 2,72 ग्राम स्मैक सहित किया गिरफ्तार
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर। ड्रग्स फ्री देव भूमि मिशन 2025 अभियान के तहत कलियर थाना पुलिस ने एक महिला तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।बताया जा रहा है कि महिला स्मैक तस्कर काफी समय से स्मेक की तस्करी कर रही थी।आरोपी महिला तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा ड्रग फ्री देव भूमि 2025 अभियान के तहत थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।चेकिंग अभियान के दौरान नस्तरपुर वालों वाली गली में कब्रिस्तान के पास से तस्करी में लिप्त महिला को 2,72 ग्राम सहित गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर महिला तस्कर ने अपना नाम शाबाना उर्फ़ शबनम पत्नी सैयाद निवासी बुड्ढा खेड़ा थाना पथरी जनपद हरिद्वार बताया गिरफ्तार आरोपी महिला तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, उप निरीक्षक नवीन नेगी,कांस्टेबल इलियास अली, जितेंद्र सिंह, महिला कॉन्स्टेबल सरिता राणा आदि शामिल रहेे।