July 16, 2025 02:38:05 am

सम्मानित::गंगनहर में डूबते हुए लोगों को बचाने वाले सारिक सिद्दीकी को किया है अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व सभासद दानिश सिद्दीकी ने सम्मानित

Loading

सम्मानित::गंगनहर में डूबते हुए लोगों को बचाने वाले सारिक सिद्दीकी को किया है अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत अली व सभासद दानिश सिद्दीकी ने सम्मानित

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । कहावत है कि डूबते को तिनके का सहारा ही काफी है और डूबते हुए को बचाना सबसे बड़ा पुण्य ( सवाब) का काम है ऐसा ही कर रहे हैं सारिक सिद्दीकी आपको बता दें कि विश्व प्रसिद्द दरगाह साबिर पाक पर हर साल लाखों जायरीन जियारत करने आते है और नहाने के लिए गंग नहर में उतर जाते हैं लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को नहर की गहराई का अंदाजा ना होने से सैकड़ों लोग अपनी जान गवां चुके हैं वहां पर महमूदपुर निवासी सारिक सिद्दीकी ने अब तक दर्जनों डूबते हुए लोगों की जान बचा चुके हैं रविवार की को भी कश्मीर से आए एक परिवार का युवक गंग नहर में नहाने के लिए उतरा हुआ था नहर की गहराई का अंदाजा ना होने से वह पानी में डूबने लगा वहां पर मौजूद सारिक सिद्दीकी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए साहस का परिचय देते हुए चलती गंग नहर में छलांग लगा दी और और डूब रहे कश्मीरी युवक को सकुशल बाहर निकाल कर उसकी जान बचाने पर नगर पंचायत सभासद दानिश सिद्दीकी ने सारिक के साहस को देखते हुए 1100 सो रुपए की इनाम की घोषणा की थी आज सभासद दानिश सिद्दीकी के कार्यालय पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली व सभासद दानिश सिद्दीकी ने 11 सो रुपये नगद इनाम व मेडल देकर सम्मानित किया गया है।

साथ ही दानिश सिद्दीकी ने कहा है कि तारिक ने पुण्य सवाब का काम किया है जो वह लगातार डूबते हुए लोगों की जान बचाने का काम कर रहा है जिस तरह से सारिक ने अपनी जान की परवाह किए बिना डूबते हुए लोगों को बचाने का काम कर रहा है वह काबिले तारीफ है साथ ही सभासद दानिश सिद्दीकी ने कहा है कि उसके द्वारा बहुत जल्द ही पीर गैब साहब में लाइफ जैकेट का इंतजाम कराया जाएगा और गंग नहर के घाट पर चेतावनी बोर्ड भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने कहा है कि उसके द्वारा भगवानपुर में डीजीपी अशोक कुमार के समक्ष एक यहां पर जल पुलिस चौकी की स्थापना के लिए अपील की गई थी जिसको डीजीपी द्वारा ने आश्वासन दिया था कि बहुत जल्दी यहां पर जल पुलिस चौकी की स्थापना कर दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे