सीओ रुड़की ने आगामी होली के मद्देनजर कलियर थाना मे की मौज्जीज लोगों के साथ बैठक

सीओ रुड़की ने आगामी होली के मद्देनजर कलियर थाना मे की मौज्जीज लोगों के साथ बैठक
ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । सीओ रुड़की पल्ल्वी त्यागी ने कलियर थाना क्षेत्र के आगामी होली के मद्देनजर क्षेत्र के मौज्जीज लोगों के साथ एक बैठक की बैठक के दौरान सीओ रुड़की ने कहा है कि होली का त्योहार सभी को सौहार्द भाई चारे के साथ मनाना चाहिए इससे आपस में भाईचारा प्रेम भाव सदा बना रहता है साथ ही असामाजिक तत्व पर बोलते हुए सख्त लफ्जो में कहा है कि होली के पर्व पर कोई भी असामाजिक तत्व अगर माहौल खराब करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और ग्रामीणों से अपील की जाती है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति माहौल खराब करता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए जिससे कि माहौल खराब करने वाले असामाजिक तत्वों पर समय रहते रोक लगाई जा सके
इस अवसर पर उपनिरीक्षक नवीन नेगी,अश्विन बलूनी,प्रधान अशवनी, श्याम कुमार,रोशन अली साबरी,सभासद नाजिम त्यागी,गुलशाद सिददीकी,सभासदपति इस्तखार अली,प्रवेज मलिक,दिलशाद अली, पूर्व प्रधान जोधराज, मीर आलम, पोपिन, निर्धन, नीरज सैनी, अनूप सैनी, माधोराम सैनी, टिंकू कुमार, काफी संख्या मे ग्रामीण शामिल रहे।