October 26, 2025 03:56:16 am

डॉ शहजाद अली को दूसरी बार फिर मिली भाजपा कलियर मंडल मंत्री की जिम्मेदारी, मंत्री बनने पर कार्येकर्ताओ मे खुशी का माहौल

Loading

डॉ शहजाद अली को दूसरी बार फिर मिली भाजपा कलियर मंडल मंत्री की जिम्मेदारी, मंत्री बनने पर कार्येकर्ताओ मे खुशी का माहौल

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
Tahalka1news portal
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । भारतीय जनता पार्टी रुड़की जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति के निर्देशानुसार कलियर मंडल अध्यक्ष पंकज पाल ने पत्र जारी करते हुए भारत जनता पार्टी की मेन बॉडी में डॉक्टर शहजाद अली को कलियर मंडल मंत्री के पद पर दोबारा से जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा है की डॉक्टर सहजाद अली पार्टी की रीति नीति को जन-जन तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे डॉक्टर सहजाद अली को कलियर मंडल मंत्री बनने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विधायक मदन कौशिक व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया है इस दौरान डॉ शहजाद ने कहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही हैं पार्टी संगठन द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है मैं भाजपा पार्टी व संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं संगठन द्वारा मुझ पर विश्वास जताकर जो जिम्मेदारी दी है मैं अपनी निष्ठा ईमानदारी से निर्वाह करता रहूंगा इसी दौरान डॉ शहजाद अली के कलियर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे