December 12, 2025 06:26:41 am

संत रविदास की जयंती को आपसी भाईचारे से माननी चाहिए, कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली

Loading

संत रविदास की जयंती को आपसी भाईचारे से माननी चाहिए कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली

शोभा यात्रा के दौरान नशे का सेवन कर उपद्रव करने वालों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने आगामी संत रविदास जयंती के उपलक्ष में ग्राम धनोरा, जस्सावाला एवं इमलीखेड़ा पुलिस चौकी के ग्रामवासियों और संत रविदास कमेटी के संचालक और सदस्यों की कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई है। जिसमें सभी धर्मो के लोगों ने प्रतिभाग किया गया। मीटिंग के दौरान सभी गावों मे संत रविदास जयंती के उपलक्ष में होने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई और जयंती को मिलजुल कर भाईचारे से मनाने का अनुरोध किया गया । साथ ही सीधा संदेश दिया गया की शोभा यात्रा के दौरान नशे का सेवन कर उपद्रव करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाहर का कोई भी व्यक्ति बिना प्रबंधक/ आयोजक की अनुमति के शोभायात्रा में शामिल नहीं होगा । यदि गांव के बाहर का कोई व्यक्ति शामिल होता है तो उसका पूरा विवरण प्रबंधक/ आयोजक के द्वारा रखा जाएगा। साथ ही अनुमति में उल्लेखित समय के अनुसार ही शोभा यात्रा को समाप्त करना होगा। विगत वर्षों में उक्त पर्व के अवसर पर कहां-कहां समस्याएं उत्पन्न हुई थी इस संबंध में भी विस्तार से विचार विमर्श किया गया। मीटिंग में उपस्थित सभी लोगों के द्वारा आपसी सौहार्द व भाईचारे से संत रविदास जयंती मनाये जाने का आश्वासन दिया गया।
इस दौरान इमलीखेड़ा चौकी प्रभारी नरेंद्र सिंह, धनोरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर, और संत रविदास जयंती के कमेटी के सभी सदस्य और गणमान्य लोग सामिल रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे