July 9, 2025 09:07:32 pm

कलियर में सुलभ शौचालयों पर हो रही है जयरीनो से लूट खसूट ,लिया जा रहा है मानको से ज्यादा शुल्क, दरगाह प्रबंधन मोन

Loading

कलियर में सुलभ शौचालय पर हो रही है जयरीनो से लूट खसूट ,लिया जा रहा है मानको से ज्यादा शुल्क, दरगाह प्रबंधन मोन

ब्यूरो प्रमुख:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । कलियर विश्व प्रशिद्ध होने से यहां पर देश विदेश से जायरीन बड़ी अकीदत के साथ दरगाह पर आते हैं और अपनी हैसियत के हिसाब से यहां पर पैसा दान करते हैं जिसमे सालाना दरगाह की आय करोड़ों रुपए होती है। इस पैसे से उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की तरफ से बहार से आने वाले जयरीनो की व्यवस्थाओं में और सुख सुविधाओं के लिए लगाया जाता है उत्तराखंड वक्त बोर्ड की तरफ से जयरीनो की व्यवस्थाओं को लेकर यहां पर लगभग दो दर्जन सालाना ठेके छोड़े जाते हैं उक्त ठेकेदारों द्वारा कुछ ही मानकों के अनुसार रेट लिस्ट लगाकर पैसा वसूला जा रहा है लेकिन वक्फ बोर्ड ने लगभग 30 साल पहले दरगाह ऑफिस के पास जयरीनो की सुविधाओं को देखते हुए शौचालयों का निर्माण कराया गया था दरगाह प्रबंधन की तरफ से इस शौचालय को बिना शुल्क के एजेंसी को शर्तो के अधीन दिया गया था एजेंसी द्वारा वहां पर साफ सफाई व रखरखाव के लिए कुछ कर्मचारियों को रखा हुआ है दरगाह की शर्तों के अनुसार यह सुलभ शौचालय बिना शुल्क के चलाया जाना था जिसमें यह था कि अगर कोई जयरीन टॉयलेट बाथरूम जाता है और अपनी मर्जी से कुछ पैसा देना चाहता है तो दे सकता है लेकिन एजेंसी की तरफ से रखे यह कर्मचारी बाहर से आने वाले जयरीनो के साथ ज्यादा शुल्क लेकर उन्हे लूट रहे है।

.

इन सुलभ शौचालय पर नहाने के 25 रुपये और टॉयलेट के 10 रुपये लिए जा है। ज्यादा शुल्क लेने पर जयरीनो में रोष पनप रहा है लेकिन दरगाह प्रबंधन व शासन प्रशासन की अनदेखी के चलते जयरीनो के साथ यह कृत्य किया जा रहा है यहां पर सुलभ शौचालय एजेंसी के दो शौचालय चलाए जा रहे हैं जिसमें एक शौचालय हज हाउस के सामने वह दूसरा शौचालय थाना पुलिस की बराबर में संचालित हो रहा है और इन शौचालय पर मौजूद कार्य कर रहे कर्मचारी चांदी काट रहे हैं। नवनियुक्त वक्फ बोर्ड सीईओ मुख़्तार मोहसिन ने कहा है की मामले की जांच कराकर सख्त से सख्त से करवाई अमल मे लाई जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे