October 26, 2025 12:41:09 am

गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र कलियर पुलिस ने चलाया है सघन चेकिंग अभियान,खामिया मिलने पर की कारवाई

Loading

गणतंत्र दिवस के मद्देनज़र कलियर पुलिस ने चलाया है सघन चेकिंग अभियान, लापरवाही खामिया मिलने पर काटे चालान

रिपोर्ट:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर कलियर थाना पुलिस ने गणतंत्र दिवस के मद्देनजर यहां पर स्थित गेस्ट हाउस, होटल ढाबा एवं रेडी ठेली वालों के सत्यपान चेकिंग अभियान चलाया गया है इसी दौरान कलियर थाना पुलिस ने दो चालान मोटर वाहन अधिनियम एक्ट के तहत और दो गेस्ट हाउसों के चेकिंग के दौरान यहां पर ठहरे व्यक्तियों की गेस्ट हाउस के रजिस्टर में एंट्री व आईडी प्रूफ ना होने पर दोनों गेस्ट हाउस मालिकों के पांच पांच हजार के चालान काटे गए हैं साथ ही कलियर थाना पुलिस ने अभियान के दौरान दरगाह क्षेत्र में 10 नाबालिग बच्चों का सत्यापन भी किया गया है।

. कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह महोदय द्वारा गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आदेशानुसार लगातार संगठित व्यक्तियों व मोटर वाहन, नाबालिक बच्चों, रेहड़ी ठेली, फड़ वालों का सत्यापन किया जा रहा है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा साथ ही कहा है कि सभी गेस्ट हाउस के मालिकों व दुकानदारों को बुलाकर सख्त हिदायत दी गई है कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति नाबालिक बच्चे से कार्य नहीं कराए जाने पर सख्त करवाई अमल मे लाई जाएगी और गेस्ट हाउसों के मालिकों को सख्त हिदायत दी गई है कि बाहर से आने वाले जायरीनो की आईडी प्रूफ के साथ साथ अपने रजिस्टर नाम दर्जें करे अगर कोई व्यक्ति संगठित लगता है तो इसकी सूचना कलियर थाना पुलिस को तुरंत दी जाए कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी शिकायत मिलने पर सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे