July 9, 2025 08:44:41 pm

सीओ वक्फ बोर्ड ने किया दरगाह में व्यवस्था को लेकर गोपनीय निरीक्षण, चारों तरफ अव्यवस्था देखकर हो गए हैरान

Loading

सीओ वक्फ बोर्ड ने किया दरगाह में व्यवस्था को लेकर निरीक्षण, चारों तरफ अव्यवस्था देखकर हो गए हैरान

रिपोर्ट:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । नवनियुक्त के सीओ वक्फ बोर्ड मुख्तार मोहसिन व पुलिस महानिरीक्षक निदेशक यातायात द्वारा कलियर , दरगाह परिसर में व्यवस्थाओं को लेकर साधारण वस्त्रों में मास्क लगाकर सुबह से शाम तक गोपनीय रुप से भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कलियर शरीफ में अब तक चली आ रही सभी व्यवस्थाओं का नजदीकी रुप से जानकारी ली गई।

.                     जिसमें यहां आने वाले जायरिनों के लिए व्यवस्थाएं एवं अन्य व्यवस्थाओं को परखा गया।गोपनीय भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी को पूर्व में चली आ रही अव्यवस्थाओं में अपेक्षिक खामिया ही खामिया नजर आई अतिक्रमण मुख्य समस्या है जगह-जगह रोड साईड अतिक्रमण किया हुआ है दुकानदारों द्वारा भी अतिक्रमण कर दुकानें बनायी हुई है सभी की जांच की जायेगी एवं ऐसे दुकानदार जिन्होने अतिक्रमण कर दुकानें बनाई होगी उन्हें वक्फ बोर्ड अधिनियम की धारा 52 के अन्तर्गत नोटिस जारी कर निष्कासित किया जायेगा।

.    मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा अपने निजि वाहन को पार्क किया तो देखा गया कि पार्किंग मैनेजमेंट नहीं की गई है और पार्किंग पर अतिक्रमण कर लिया गया है । जो रसीद काटी जा रही है वह बिना GST की दी जा रही है।साफ-सफाई के इंतजाम में बहुत खामिंया पायी गई जिसमें सुधार की आवश्यकता है।बहुत सारे नवनिर्माण हो रहे है जिनकी भविष्य में जांच की जायेगी कि ये नियम से बनाये जा रहे है या विधि विरुद्व निर्माण हो रहे है।

 

सीसीटीवी की जानकारी ली गई तो कुछ सीसीटीवी कार्य नहीं कर रहे है। दान पात्र को नियम के अनुसार एवं उचित प्रकार से सील कर चलाएं जाने की आवश्यकता है।भिखारी की संख्या अत्यधिक हो गयी है जिनके द्वारा परिसर में अव्यवस्थाएं उत्पन्न की जा रही है जिससे यहां आने वाले जायरिनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 

.   भ्रमण के दौरान मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा जायरिनों से फीडबैक लिया गया एवं और किस तरह से बेहतर व्यवस्थाएं की जा सकती है उसके लिए उनसे सुझाव भी लिए गये।सभी व्यवस्थाओं को देखने के पश्चात मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा निर्णय लिया गया है कि कलियर शरीफ प्रबन्धन हेतु वक्फ बोर्ड द्वारा सभी के सुझावों को प्राप्त करने पश्चात नई स्कीम ऑफ मैनेजमेंट तैयार की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे