October 26, 2025 11:09:37 pm

सफलता:: टेंपो चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, विक्रम टेंपो भी किया बरामद

Loading

सफलता:: टेंपो चोरी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, विक्रम टेंपो भी किया बरामद

रिपोर्ट:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318

पिरान कलियर । कलियर थाना पुलिस ने चार दिन पूर्व हुए टेंपो चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विक्रम बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।

कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली ने बताया है कि नसीम पुत्र सफात निवासी वार्ड नंबर 1 कलियर थाने में तहरीर देकर सूचना दर्ज कराई थी कि उसका विक्रम टेम्पू संख्या उक08 f 9805 नीले रंग का धनोरी रोड पर स्थित होटल आशियाना के सामने से अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है।तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी और टेम्पू बरामदमी के लिए एक टीम बनाकर विक्रम की बरामदगी के लिए टीम द्वारा लगातारविक्रम की बरामसी के लिए टीम द्वारा लगातार छापामार कार्रवाई चल रही थी इसी दौरान मुखबीर द्वारा सूचना मिली की चोरी किया हुआ टेम्पू शादाब पुत्र शराफत निवासी छपार मुजफ्फरनगर हाल निवासी पिरान कलियर व अमन खान पुत्र नसीम खान निवासी कस्बा लंढोरा जनपद हरिद्वार विक्रम टेंपो के साथ कहीं भागने की फिराक में दोनों नहरो के बीच में खड़े हुए थे पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टेंपो को बरामद कर उक्त दोनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, उप निरीक्षक अश्वनी बलूनी एवं नवीन नेगी, हेड कांस्टेबल सोनू कुमार, जमशेद अली आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे