कलियर पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी का आरोपी चोरी का माल भी किया बरामद

कलियर पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी का आरोपी चोरी का माल भी किया बरामद
संपादक:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इमली खेड़ा पुलिस चौकी निकट कौशिक पब्लिक स्कूल से लोहे के सरियों के रिमो का चोरी कर फरार हो गया था स्कूल प्रबंधन ने कलियर थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि स्कूल में रखे लोहे के सरिए के रिमो को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है तहरीर के आधार पर कलियर थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जांचपड़ताल के दौरान पुलिस ने आरोपी शहबान उर्फ निखारू पुत्र नफीस निवासी ग्राम इमली खेड़ा थाना पिरान कलियर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुए सरिया बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नाय्यालय के समक्ष पेश किया गया है ।
पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी जहांगीर अली, उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह ,कॉन्स्टेबल आबिद, राकेश कुमार आदि शामिल रहे ।