रुड़की तहसीलदार शालिनी मौर्या ने कलियर पुलिस टीम के साथ किया दरगाह परिसर का निरक्षण,,व्यवस्था चाक चौबंद रखने के दिये दिशा निर्देश
![]()
रुड़की तहसीलदार शालिनी मौर्या ने कलियर पुलिस टीम के साथ किया दरगाह परिसर का निरक्षण,,व्यवस्था चाक चौबंद रखने के दिये दिशा निर्देश
संपादक:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । रुड़की तहसीलदार शालिनी मोर्या ने कलियर पहुंचकर थाना पुलिस की एक टीम बनाकर दरगाह मेला क्षेत्र का निरिक्षण किया और बहार से आने वाले जयरीनो की व्यवस्था के लिए रेन बसेरा,महफिल खाना,मुसाफिर खाना मे रहने वाले का रिकॉर्ड रखने के लिए पी आर डी जवानो की व्यवस्था राउंड द क्लोक करने के लिए व साथ हि दरगाह मे सीसी टीवी अतिरिक्त कैमरे बढ़ाने व खराब कैमरो को ठीक कराने के लिए कहा गया है। और कलियर बाई पास नहर पटरी पर पांच सीसी टीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया है।
रुड़की तहसीलदार ने अलाव जलाने के निर्देश दियें।इसके अलावा उन्होंने ने रैन बसेरा मे ठहरे हुए जायरीनों और बेसहारा,निर्धन,असहाय लोगों को ठंड से बचाने के उपाय पर मंथन किया।
तहसीलदार रूड़की शालिनी मोर्या ने बताया है की रैन बेसरा,साबरी गेस्टहाउस,महमान खाना,साबरी लंगर खाना आदि का निरिक्षण किया और बाहर से आनेवाले जायरीनों व गरीब,बेसहारा,निर्धन,असहाय लोगों को सर्दी से बचाने के लिए अलावा की व्यवस्था के निर्देश दियें।इसके अलावा तहसीलदार शालिनी मोर्या ने दरगाह परिसर का भी निरीक्षण किया और दरगाह पर जियारत कर रहें जायरीनों की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए निर्देशित किया और उन्होंने ने यह देखा कि दरगाह के रोजे मुबारक के पास एक कर्मचारी के अलावा कोई अन्य व्यक्ति अनावश्यक तो नही खड़े है।निरिक्षण के बाद तहसीलदार शालिनी मोर्या दरगाह कार्यालय पहुची और दरगाह सुपरवाइजरों व कर्मचारियों,पीआरडी के जवानों आदि को जिम्मेदारी के साथ डियूटी करने के निर्देश दियें और जायरीनों के साथ बेहतर व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसके अलावा तहसीलदार शालिनी मोर्या ने बिजली,पेयजल,सफाई व्यवस्था आदि को सुचारू रूप से दुरूस्त रखने के निर्देश दियें है।
इस मौके पर कलियर थाना प्रभारी जहाँगीर अली,हेड कांस्टेबल सोनू कुमार,संजीव कुमार, हल्का कलियर राजस्व उपनिरिक्षक अनुज यादव,सुपरवाइजर राव सिकंदर हुसैन,सैयद इंतखाब आलम, अफजाल अहमद, मोहम्मद हारुन,राव सारिक,असलम कुरैशी आदि सामिल रहें।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान