नशे के विरुद्ध चौपाल :: नशा जैसे नासूर को खत्म करने के लिए सभी को आगे आना जरूरी है, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी

नशे के विरुद्ध चौपाल :: नशा जैसे नासूर को खत्म करने के लिए सभी को आगे आना जरूरी है, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी
संपादक:-सत्तार अली
tahalka1news
सम्पर्क:-9760333318
पिरान कलियर । ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान के तहत कलियर थाना पुलिस द्वारा कलियर में एक गोष्ठी का आयोजन कर नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के सम्भन्ध में बच्चों व युवाओं को इससे दूर रहने की हिदायत दी गई है गोष्ठी में पहुंची सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने कहा है कि ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत नशे से होने वाले नुकसान के संबंध में युवाओं को जागरुक करते कहां कि युवा पीढ़ी नशे की दलदल में फंस कर अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं गोष्ठी में मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा है कि हम सभी की जिम्मेदारी बनती है कि इस नशे जैसे नासूर को खत्म करने के लिए सभी को बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लेकर पुलिस का सहयोग करना चाहिए साथ ही कहा है कि आपके आसपास क्षेत्र में कहीं पर भी नशा बिकता पाया जाता है या नशा करता पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए ताकि समय रहते हुए नशे के तस्करों व नशे पर काबू पाया जा सके इसीलिए सभी पुलिस का सहयोग करें और नशे को पूरी तरह खत्म करने में सभी की भलाई है इसी दौरान गोष्ठी मे क्षेत्र के गणमान्य जनप्रतिनिधि व युवाओं की खासी भीड़ मौजूद रही है।