सफलता:: मेहवड़ गांव से पकड़ा गया नशीली दवाओं का कारोबारी

सफलता:: मेहवड़ गांव से पकड़ा गया नशीली दवाओं का कारोबारी
पिरान कलियर। कलियर थाना अंतर्गत इमली खेड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशीली दवाई कारोबारी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से नशीले इंजेक्शन व दवाइयों की खेप बरामद कर उक्त आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है ।
कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया है ड्रग्स फ्री देव भूमि मिशन 2025 अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान मेहवड़ गांव से एक नशा कारोबारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नशीली दवाओं की खेप बरामद की गई है गिरफ्तार नशा कारोबारी से पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संजय चौधरी पुत्र ओम प्रकाश निवासी गणेशपुर रुड़की कोतवाली गंगनाहर बताया है। आरोपी नशा कारोबारी से 25 इंजेक्शन Buprenorphine injection IP Leegesic 2ml व 25 शीशी Pheniramine maleate injection I.P Avil व 28 टैबलेट Alprazolam IP 05 mg बरामद कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है साथ ही कहा है कि नशे के विरुद्ध आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा ।
पुलिस टीम मे कलियर थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी,उप निरक्षक अश्वनी बलूनी,कांस्टेबल इलियास अली, राहुल नेगी आदि सामिल रहे।