कामयाबी::ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ व एएनटीएफ टीम ने 782 ग्राम चरस व नगदी सहित पति पत्नी को किया गिरफ्तार

कामयाबी:: ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ व एएनटीएफ टीम ने 782 ग्राम चरस व नगदी सहित पति पत्नी को किया गिरफ्तार
chief editor: -sattar ali
tahalka1news portal
पिरान कलियर। उत्तराखंड में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अधीन राज्य स्तरीय एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा देर रात में थाना पिरान कलियर पुलिस संयुक्त टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए किलकिली शाह रोड वाली गली में स्थित आरोपी इंतजार पुत्र यामीन व उसकी पत्नी के घर पर छापा मारकर मौके से 782 ग्राम चरस एवम चरस बेचकर अब तक एकत्रित की गई नगद संपत्ति 44,500 रूपये बरामद किए गए ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि कल एसटीएफ को जनपद हरिद्वार के थाना कलियर क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा चरस बेचने की सूचना गोपनीय तौर पर मिली थी जिस पर एएनटीएफ की एक टीम को थाना कलियर क्षेत्र में कल देर सायं को भेजा गया था। जिनके द्वारा अभियुक्त इंतजार व उसकी पत्नी मेहरून्निसा को अवैध रूप से चरस बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना पिरान कलियर में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, उत्तराखंड द्वारा अपने ऑफिस नंबर जारी करते हुए जनता से अपील की है कि नशे से दूर रहे। किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही हेतु तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या एसटीएफ उत्तराखंड से संपर्क करें।एसटीएफ से संपर्क हेतु : 0135 – 2656202, 9412029536
एएनटीएफ / एसटीएफ पुलिस टीम मे निरीक्षक शरद चंद्र गुसांईं, उप निरीक्षक विकास रावत, एएसआई चिरंजीत सिंह, कांस्टेबल रवि पंत, दीपक नेगी व पिरान कलियर थाना टीम मे,एसआई नवीन नेगी कांस्टेबल जमशेद, एलसी सरिता राणा आदि सामिल रहे।