श्रद्धा के पिता ने बताई कहानी,,बेटी बोली पापा में 25 साल की हो गई हूं अपने फैसले खुद लूंगी ,,अगर बेटी मेरी बात मान लेती तो आज जिंदा होती
![]()
श्रद्धा के पिता ने बताई कहानी,,बेटी बोली पापा में 25 साल की हो गई हूं अपने फैसले खुद लूंगी ,,अगर बेटी मेरी बात मान लेती तो आज जिंदा होती
नई दिल्ली । श्रद्धा मर्डर केस में एक के बाद एक नए खुलासे में सनसनीखेज मामले खुलकर सामने आ रहे है। 27 साल की लड़की को उसके लिव इन रिलेशन रहने वाले ने किस बेरहमी से मारा फिर उसकी डेड बॉडी के 35 टुकड़े करके हत्यारे ने रात रातभर 18 दिनों तक रोज जंगल में फेंक कर आता था

श्रद्धा के पिता ने क्या कहा
यह कहानी अपने आप में दिल को दहलाने वाली है लेकिन इससे सबसे बड़ा दुखद पहलू श्रद्धा के पिता का है उन्हें इस बात का बहुत ही अफसोस है कि उसकी बेटी ने अपने प्यार के जिद के चलते अपने माता-पिता की बात नहीं मानी थी अगर वह लड़की हमारी बात मान लेती तो आज जिंदा होती हम लोगों ने बेटी को बहुत समझाया पर वह नहीं मानी और जिद करते रही कि मैं अपने फैसले खुद लेंगे । श्रद्धा के पिता विकास मदन वाकर बताते हैं कि श्रद्धा और आफताब के रिलेशन के बारे में हम लोगों को 18 महीने के बाद पता चला था कि वह भी श्रद्धा ने अपनी मां के सामने सन 2019 में बताया था की वह आफताब के साथ लिव इन रिलेशन में रह रही है हम लोगों ने उसका इस बात को लेकर विरोध जताया था तब श्रद्धा नाराज होकर उसने कहा था कि मैं 25 साल की हो गई हूं मुझे अपने फैसले लेने का पूरा हक है आप तो आपके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहना है। इस बात को कह कर वह घर से जाने लगी तो उसकी मम्मी ने काफी मिन्नतें की मगर वह नहीं मानी और आफताब के साथ चली गई कुछ दिनों के बाद उसके दोस्तों से ही हमें उसकी जानकारी मिल पाती थी और कुछ समय के बाद उसकी मां का इंतकाल हो गया था मां की मौत के बाद श्रद्धा ने मुझसे एक दो बार बातचीत की थी तब उसने बताया था कि उसके और आफताब के रिश्तों में कड़वाहट आ गई हैउसके और आपका के रिश्ते में कड़वाहट आ गई है उस दौरान वह एक बार बार ही घर आई और बोली कि आफ़ताब उसके साथ मारपीट करता है । मैंने तभी उसे वापस घर आने को कहा था मगर वह आफताब के मनाने पर उसके साथ चली गई थी रिलेशनशिप में रहने के कुछ समय बाद श्रद्धा ने दोस्तों को बताया था कि आफताब उसे मारता पीटता है इसके बाद भी उसने आफताब के साथ रिश्ता खत्म नहीं किया था कुछ समय बाद श्रद्धा के दोस्त ने बताया था कि उसका फोन बंद है तब हम ने पुलिस में शिकायत की थी विकास ने आगे बताया है कि श्रद्धा के जाने के बाद मुझे उसके दोस्तों शिवानी और लक्ष्मण नडार् ने बताया कि श्रद्धा और आप काफी अच्छे नहीं चल रहे हैं विकास ने आगे बताया है कि आफताब को समझाया लेकिन वह हमारी बात मानता नहींं इसके बाद हम लोगों ने उससे बात करना बंद कर दिया था 14 सितंबर को मेरे बेटे को उसके दोस्तों ने फोन करके बताया कि श्रद्धा का फोन 2 महीने से बंद है अगले दिन जब बेटे से बात की तो उसने मुझे श्रद्धा का फोन बंद होने की बात बताई मैंने लक्ष्मण से बात की और महाराष्ट्र के मानिकपुर थाने में श्रद्धा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई इसके बाद पता चला कि श्रद्धा आफताब के साथ दिल्ली में रह रही है इस पर हमने दिल्ली के महरौली थाने पहुंचकर आफताब के खिलाफ बेटी के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई 12 नवंबर को पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर कोर्ट मे पेस किया कोर्ट ने पुलिस कस्टडी में भेज दिया इसके बाद की कहानी अब सुर्खियों में है शिकायत दर्ज होने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में छानबीन शुरू कर दी है कई महीने की पड़ताल के बाद अब खुलासा हुआ कि आफताब ने श्रद्धा को मार डाला उसके शरीर के 35 टुकड़ों में काटा गया इतना ही नहीं आफताब ने सबूत मिटाने के लिए गूगल पर खून साफ करने का तरीका भी सर्च किया इसके बाद वह नया फ्रिज खरीद लाया था कि शरीर के टुकड़ों को उसमें रख सकेे वहा पर बदबू आने पर अगरबत्ती जला था रहता था और् को 18 दिनों तक रोज 2 बजे उठता और जंगल में फेंक कर आता था आफताब को शनिवार को गिरफ्तार किया गया इसके बाद उसने श्रद्धा की कहानी बयान की कोर्ट ने आफताब को 5 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान