July 9, 2025 09:17:03 pm

अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर गोल्डी बरार-लोरेन्स् बिश्नोई के नाम से सराफा व्यापारियों से मांगी 1.30 करोड़ की रंगदारी

Loading

अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर गोल्डी बरार-लोरेन्स् बिश्नोई के नाम से सराफा व्यापारियों से मांगी 1.30 करोड़ की रंगदारी

chief editor :- अब्दुल सत्तार
tahalka1news portal

रिपोर्ट:-आरिफ खान

काशीपुर । शहर के तीन प्रतिष्ठित सराफा व्यापारियों से सेटेलाइट फोन कॉल के जरिये 1.30 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई और गोल्डी बरार के नाम से मांगी गई रंगदारी की रकम शाम तक बैंक खातों में जमा न कराने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी से व्यापारियों में दहशत है। इस मामले में कार्रवाई की मांग के लिए तमाम व्यापारी कोतवाली में एसएसआई से मिले। बाद में उन्होंने एसपी चंद्रमोहन सिंह को इस बारे में अवगत कराते हुए संबंधित व्यापारियों को सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई। एसपी ने तीनों व्यापारियों को सुरक्षा कर्मी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक वर्मा के भाई पुरुषोत्तम वर्मा की मुख्य बाजार में श्री गुरु ज्वैलर्स नाम से दुकान है। मंगलवार शाम 4:40 बजे पुरुषोत्तम वर्मा को सेटेलाइट फोन से कॉल आई। कॉलर ने खुद को गोल्डी बरार गिरोह से जुड़ा हुआ बताते हुए 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। उसने रुपये की डिमांड करते हुए कहा कि वह शाम तक खाते का नंबर भेज रहा है। खाते में रकम डाल दो अन्यथा इसका बुरा अंजाम भुगतना होगा। इसके बाद शाम 4:52 बजे मुख्य बाजार के आनंद ज्वैलर्स के स्वामी विवेक वर्मा को भी सेटेलाइट फोन से कॉल आई। इस बार कॉलर ने कहा कि ‘30 लाख रुपये का इंतजाम कर शाम तक। यह पूछने पर कि कौन बोल रहे हो, कॉलर ने जवाब दिया कि लॉरेंस विश्नोई बोल रहा हूं पंजाब जेल से। तेरे काशीपुर में गोली चली है, समझ ले। जान प्यारी है तो 30 लाख का इंतजाम कर शाम तक नहीं तो गोली चलेगी तेरी दुकान पर।सराफ के यह कहने पर कि मैं रुद्रपुर से बोल रहा हूं । कपड़े की दुकान पर काम करता हूं। इस पर कॉलर ने अभद्रता करते हुए कहा कि ‘झूठ बोल रहा है। मैं सब जानता हूं।तुम कहा पर हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे