October 25, 2025 11:12:30 pm

नशा के शोक ने बना दिये चोर तमंचे से डराकर करने लगे थे चोरी , पुलिस ने किया काबू,,,

Loading

नशे के शोक ने बना दिये चोर तमंचे से डराकर करने लगे थे चोरी , पुलिस ने किया काबू,,,

tahalka1 news

काशीपुर । काशीपुर पुलिस ने दो युवकों को चाकू-तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
काशीपुर सीओ वन्दना वर्मा ने प्रेस के द्वारा बताया बताया कि एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी आदेशानुसार नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे संदिग्ध एवं नशेड़ियों के विरुद्ध अभियान के तहत दिनांक 26/ 10/ 2022 की रात्रि में चौकी प्रभारी कटोराताल नवीन बुधानी ने पुलिस टीम के साथ नौगजा पुलिया के पास, मानपुर रोड, काशीपुर के पास संदिग्ध कैलाश सैनी पुत्र रामबाबू सैनी (उम्र 30 वर्ष) निवासी निकट नागनाथ मंदिर, मौहल्ला पक्काकोट, काशीपुर व विशाल कुमार पुत्र रामकिशोर (उम्र 36 वर्ष) निवासी वाल्मीकि कॉलोनी, मौहल्ला महेशपुरा, काशीपुर को क्रमशः एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा एक अदद नाजायज रमपुरिया चाकू के साथ गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और नशा करने के लिये अपने खर्चाे को पूरा करने के लिये छोटी-मोटी चोरियां करते हैं और अपने बचाव व लोगों को धमकाने के लिये अवैध हथियार अपने पास रखते हैं। इससे पहले भी वह चोरी आदि अपराधों में जेल जा चुके हैं। अभियुक्तगणों से बरामद अवैध हथियारों के आधार पर कोतवाली काशीपुर में एफआईआर सं. 643/2022 धारा 3/4/25 आयुध अधिनियम बनाम कैलाश आदि पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी प्रभारी चौकी कटोराताल, कंस्टेबल प्रेम कनवाल, गिरीश मठपाल ,सुरेंद्र सिंह शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे