October 26, 2025 04:04:15 pm

हज समिति सदस्य अकरम साबरी ने झूला सर्कस ठेकेदार पर लगाया ज्यादा शुल्क लेने का आरोप,डीएम हरिद्वार से की पत्र के द्वारा शिकायत

Loading

हज समिति सदस्य अकरम साबरी ने झूला सर्कस ठेकेदार पर लगाया ज्यादा शुल्क लेने का आरोप,डीएम हरिद्वार से की पत्र के द्वारा शिकायत

पिरान कलियर। कलियर में स्थित विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक पर सालाना उर्स पर लगने वाला झूले सर्कस ठेकेदार पर नगर पंचायत सभासद पति व उत्तराखंड राज्य समिति सदस्य अकरम साबरी ने पत्र के जरिए जिला अधिकारी हरिद्वार मुख्य कार्यपालक अधिकारी वक्फ बोर्ड व दरगाह् प्रसासन को शिकायती पत्र देते हुए बताया गया है की यहां पर हर साल लगने वाला सालाना उर्स के मद्देनज़र दरगाह प्रबंधन हर साल झूला सर्कस का निर्धारित दरों तीस लाख रुपये मे ठेका दिया था  उसी के अनुसार झूला सर्कस ठेकेदार जयरीनो से वाजिद दाम बीस और तीस रूपये किराया लेता था। पत्र के जरिए कहा गया है इस साल झूले सर्कस का ठेका 20 लाख 51 हजार रुपये में दरगाह प्रबंधन ने ठेकेदार को दिया था पूर्व के हिसाब से इस साल बहुत कम रेट में दिया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा हथधर्मी व मनमर्जी से ₹10 एंट्री फीस व झूला सर्कस समेत 70 से 80 रुपये झूला सर्कस ठेकेदार अवैध व नियम विरुद्ध वसूली कर रहा है साथ ही कहा है कि मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे