October 26, 2025 04:13:52 pm

कलियर उर्स:: अमन शांति का पैगाम लेकर पाकिस्तानी जयरीन अपने वतन सासन प्रसासन की मौजूदगी हुए रुखसत

Loading

कलियर उर्स:: अमन शांति का पैगाम लेकर पाकिस्तानी जयरीन अपने वतन सासन प्रसासन की मौजूदगी हुए रुखसत

पिरान कलियर। विश्व प्रसिद्ध दरगाह साबिर पाक पर का 754 वे सालाना उर्स पर हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान से 150 पाकिस्तानी जयरीनो का जत्था 7 अक्टूबर की सुबह को कलियर उर्स में शिरकत करने आए थे, पाकिस्तानी जायरीन लगभग एक सप्ताह मे दरगह साबिर पाक सालाना उर्स की रस्मों मे सिरकत की है और अकीदत के साथ उन्हे पूरा किया है साथ् ही पाकिस्तानी जयरीनो ने कलियर उर्स मे से अपनी जरूरत का सामान की खरीदारी भी की गई है साथ ही दरगाह प्रसासन की तरफ से पाकिस्तानी जयरीनो को दबर्रूक के तोर पर 200 किलो लाइची दाना व चादर देकर रुक्सत किया है।पाकिस्तानी जयरीनो के जत्थे लीडर ने बताया है कि वह सालों से कलियर उर्स में शिरकत करने आ रहे हैं और यहां पर आकर उन्हें बहुत सुकून मिलता है और यहां के लोग बहुत ही अच्छे हैं और अच्छा व्यवहार करते हैं साथ ही कहा है यहां पर मौजूद शासन प्रशासन के अधिकारियों ने उनकी हर मसले पर मदद की है और हम लोगों के साथ अच्छा सलूक किया है और हम सब लोग यही दुआ करते हैं कि दोनों देशों में आपसी सौहार्द प्रेम और प्यार बना रहे जिससे कि दुनिया में एक मैसेज जाए कि दोनों देश बहुत ही प्यार मोहब्बत से एक दूसरे का सहयोग करते हैं इसी दौरान शासन प्रशासन द्वारा परिवहन की आठ बसों के द्वारा सभी पाकिस्तानी मेहमानों को कड़ी सुरक्षा के बीच रुड़की रेलवे स्टेशन तक पहुंचाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे