शाम ढलते ही धनोरी चौकी के गाँव भूमिया खेड़ा मे रखा दानपात्र का ताला चटकाकर अज्ञात चोर, धनराशि लेकर हुए फरार,,,

शाम ढलते ही भूमिया खेड़ा मे रखा दानपात्र ताला चटकाकर अज्ञात चोर धनराशि लेकर हुए फरार,,,
पिरान कलियर । कलियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत धनोरी पुलिस चौकी के गांव शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला में स्थित भूमिया खेड़ा मंदिर में रखा दानपात्र का शाम ढलते ही अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उसमें रखी धनराशि चोरी कर फरार हो गए हैंं।
शिवदासपुर उर्फ तेलीवाला निवासी मोनू सैनी पुत्र भोपाल सिंह ने धनोरी चौकी पुलिस को अज्ञात चोरो के खिलाफ तहरीर देकर बताया है की गांव में ही स्थित भूमिया खेड़ा मे रखा दानपात्र का अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर उसमे रखी धनराशि को लेकर फरार हो गए हैं साथ ही बताया है कि अज्ञात चोरों द्वारा भूमिया खेड़ा में जल रही लाइट को साजिस के तहत पहले बंद किया उसके बाद ताला तोड़कर चोरी की गई है।