October 25, 2025 11:12:29 pm

विदेशी युवती से करा रहा था देह व्यापार,एसओजी टीम ने तीन आरोपियों को एक पासपोर्ट सहित किया गिरफ्तार

Loading

रिपोर्ट आरिफ खान

रुद्रपुर । रुद्रपुर एसओजी की टीम द्वारा सावित्री कालोनी फुलसंगा रुद्रपुर में बड़े पैमाने पर चल रहा देह व्यापार के धंधें का भंडाफोड़ करते हुए 2 युवतियों सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की करवाई सुरु कर दी है।

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा अपराध नियंत्रण करने के लिए एसओजी टीम को जनपद में चल रहे अनैतिक व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर पुलिस अधीक्षक अपराध उधम सिंह नगर व पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन के निर्देशन में निरीक्षक भारत सिंह प्रभारी एसओजी उधम सिंह नगर व बसन्ती आर्य प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधम सिंह नगर के नेतृत्व में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए टीम का गठन कर मामले की जांच पड़ताल सुरु कर दी गई थी जांच के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर प्रभारी एसओजी उधम सिंह नगर व एएचटीयू उधम सिंह नगर की संयुक्त टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सावित्री कालोनी, फुलसुंगा, ट्रांजिट कैम्प, रुद्रपुर में एक महिला के मकान में एस्कॉर्ट सर्विस आदि के नाम से अनैतिक कार्य करने की सूचना पर कार्यवाही की गयी जिसमें गिरोह का सरगना अनिल मलिक उर्फ श्याम पुत्र सुधीर मलिक निवासी नगरिआ खुर्द कला पीलीभीत (उ.प्र.) हाल निवासी सावित्री कालोनी, फुलसुंगा निकट दक्ष चौराहा, रुद्रपुर व दो अन्य युवतियों निवासी ग्राम आबलपुर, थाना व जिला मांगोरा (बांग्लादेश) व नगरिआ खुर्द कला पीलीभीत (उ.प्र.) तथा हाल निवासी सावित्री कालोनी, फुलसुंगा, निकट दक्ष चौराहा, रुद्रपुर व निवासी मकान नं. 30, गली नं. 14, छुरिया, मौहल्ला तुगलकाबाद गांव, साउथ दिल्ली हाल निवासी सावित्री कालोनी, फुलसुंगा निकट दक्ष चौराहा, रुद्रपुर को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों द्वारा विगत काफी समय से रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी, नैनीताल, रामनगर आदि में मसाज सेन्टर के नाम से फेसबुक व व्हाट्सएप के माध्यम से युवतियों के फोटो भेजकर एस्कॉर्ट सर्विस मुहैया करवाई जा रही थी। ग्राहक तय होने पर अनिल उसे 8-15 हजार रुपये में युवतियां उपलब्ध कराता था। उक्त अनैतिक कार्य हेतु उसके द्वारा बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल व दिल्ली आदि स्थानों से युवतियां लाई जाती थीं और उनकी कमाई से प्राप्त धनराशि इनके द्वारा आपस में बांट ली जाती थी।
आरोपियों के विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैम्प में एफआईआर सं. 583/2022 धारा 370 आईपीसी व धारा-3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 व पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा- 12 व विदेशी अधिनियम 1946 की धारा- 14 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तों से बरामद बांग्लादेशी पासपोर्ट, भारतीय पासपोर्ट व बांग्लादेशी मुद्रा के सम्बन्ध में अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बांग्लादेशी नागरिक अभियुक्तों के बारे में सम्बन्धित बांग्लादेशी दूतावास से सम्पर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा रही है ।

पुलिस टीम में निरीक्षक भारत सिंह-प्रभारी एसओजी उधम सिंह नगर, निरीक्षक बसन्ती आर्य प्रभारी एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट उधमसिंह नगर, एसआई विकास चौधरी, भुवन जोशी, कां. राजेन्द्र कश्यप, नीरज भोज, जरनैल सिंह, बिरेन्द्र रावत, भूपेन्द्र आर्या, गणेश पाण्डे, ललित कुमार, गोकुल टम्टा, भूपेन्द्र सिंह, अरुणा चन्द, कंचन चौधरी, प्रियंका आर्या तथा रेखा टम्टा सामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे