जिला पंचायत की बढ़ेढ़ी राजपूतान सीट पर चेयरमैन सफक्कत अली ने मांगे राव शिबा के लिए वोट
![]()
पंचायत चुनाव संग्राम: जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आती जा रही हैैं वैसे ही चुनाव दंगल में लड़ रहे प्रत्याशियों ने अपने समर्थन के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और रात दिन वोटरों के सामने पेश होकर के वोट देने की अपील कर रहे हैं जिला पंचायत बढ़ेढ़ी राजपूतान सीट पर राव आजम के चुनाव प्रचार मे चेयरमैन शफकत अली ने एक बैठक कर राव सिबा के चुनाव चिन्ह निशान कैची पर वोट देने की अपील करते हुए इनके ससुर मरहूम प्रधान शकील अहमद के कार्यप्रणाली से लोगों को अवगत कराते हुए कहा है कि उनके पुत्र राव आजम शकील प्रधान शकील के नक्शे कदम पर चलते हुए आप लोगों की सेवा करने में कोई कोताही नहीं बरतेंगे उन्होंने कहा है कि मरहूम प्रधान शकील अहमद का अपने जीवन में एक ही संकल्प रहा है कि क्षेत्र में कोई भी किसी भी धर्म का व्यक्ति अपने आपको अकेला महसूस ना करें क्योंकि मरहूम प्रधान शकील अहमद हर धर्म के लोगों के दुख सुख में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे और वह एक नेक और सच्चे इंसान थे उन्ही के नक्शे कदम पर राव आजम शकील चलते हुए लोगों की सेवा कर है साथ ही कहा है कि आने वाली 26 तारीख को सभी से अपील करता हूं कि आप चुनाव चिन्ह कैची के निशान पर मोहर लगाकर राव शिबा को कामयाब बनाएं इनकी कामयाबी आपकी अपनी कामयाबी होगी और क्षेत्र की कामयाबी होगी गरीब मजलूम असहाय लोगों की अपनी कामयाबी होगी।कहा है की आज इस नुक्कड़ सभा मे इस भारी भरकम व समर्थन की भीड़ ने साबित कर दिया है की जनता ने मन लिया है की इस चुनाव मे दूसरे प्रत्यायाशियों को नकारते हुए कांग्रेस पार्टी की प्रत्यायशी राव शिबा के चुनाव चिन्ह कैची को जिताकर अन्य प्रत्यायशियों की जमानत जप्त करने के लिए बेताब हो गई है।

बहादराबाद पुलिस की त्वरित कार्रवाई: अपहृत युवक को 8 घंटे में सुरक्षित बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शातिर बाइक चोर गैंग बेनकाब, 08 मोटरसाइकिलें बरामद,दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार
भगवानपुर में सम्पन्न हुआ ब्लॉक स्तरीय 17वाँ संस्कृत महोत्सव, विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा
नर्सिंग के छात्र कॉलेज ड्रेस की आड़ में नशीले कैप्सूल की तस्करी में गिरफ्तार
कलियर पुलिस ने अवैध चाकु के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार