December 10, 2025 03:52:35 am

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार

Loading

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार

tahalka1news

मंगलौर । पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त एक बड़े और शातिर अपराधी को डेढ़ साल की लंबी फरारी के बाद आखिरकार धर दबोचा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा घोषित 10,000 रुपये के इनामी बदमाश जावेद पुत्र निसार निवासी गांधीग्राम, कोतवाली नगर, देहरादून की गिरफ्तारी एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है।

कोतवाली मंगलौर पुलिस के अनुसार, यह मामला 27 फरवरी, 2024 को दर्ज किया गया था (धारा 8/21(सी)/29 एनडीपीएस अधिनियम)। इस मामले में मुख्य आरोपी ज्ञान आलम को 262 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक स्विफ्ट डिजायर कार में गिरफ्तार किया गया था, जबकि उसका सहयोगी जावेद तभी से फरार चल रहा था।

जावेद लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस की गिरफ्त से बच रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही थीं और पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा रखा था। मंगलवार को मिली एक सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा मुक्त देवभूमि के संकल्प को पूरा करने के लिए यह कार्रवाई महत्वपूर्ण है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महिपाल सिंह,कांस्टेबल मनीष,कांस्टेबल नरेश आदि सामिल रहे।

प्रमुख खबरे