December 7, 2025 01:38:40 pm

चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार

Loading

चाचा-भतीजे के रिश्ते को कलंकित करने वाली सनसनीखेज हत्या का पर्दाफाश,आरोपी सुनील गिरफ्तार

tahalka1news

रुड़की । एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के कड़क नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने एक दिल दहला देने वाली घटना का भंडाफोड़ किया है, जिसमें चाचा की हत्या कर उसे आत्महत्या का ढाँचा देने का प्रयास किया गया था। पुलिस की तीव्र और प्रोफेशनल कार्यवाही के चलते मामला आत्महत्या से हत्या में परिवर्तित हुआ और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी सुनील (24) पुत्र मेघपाल निवासी ग्राम धारीवाला, थाना पथरी, हरिद्वार ने अपने चाचा की गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने अपनी सुनियोजित साजिश के तहत घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया ताकि वह अपराध को छुपा सके। लेकिन पुलिस ने मैनुअल पुलिसिंग, सूक्ष्म विवेचना, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिले वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर हत्या की पुष्टि की।पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चुन्नी भी आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर अहम सबूत जुटाया है।

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया है कि इस हादसे ने चाचा-भतीजे के रिश्ते को कीचड़ में धकेलने की कोशिश की, लेकिन अपराध कितना भी छिपाया जाए, सत्य के सामने उसे छिपाया नहीं जा सकता। आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।