कलियर दरगाह पर जियारत को आए परिवार का तीन माह का मासूम ‘अबुज़र’ चोरी, पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की
![]()
कलियर दरगाह पर जियारत को आए परिवार का तीन माह का मासूम ‘अबुज़र’ चोरी, पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर तलाश शुरू की
tahalka1news
कलियर। आस्था के केंद्र दरगाह कलियर में जियारत के लिए आए एक परिवार पर उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जब देर रात सोते समय उनका तीन माह का मासूम बच्चा चोरी हो गया। बच्चे के अचानक गायब होने से परिवार में गम का माहौल है। पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और बच्चे की तलाश में जुट गई है।
रात 3 बजे हुई घटना
मिली जानकारी के अनुसार, अमरोहा (जिला ज्योतिबाफूले नगर, उत्तर प्रदेश) के मोहल्ला कुरैशी घाना निवासी जहीर अंसारी अपने परिवार के साथ शुक्रवार को दरगाह हजरत साबीर ए पाक (रह.) की जियारत के लिए पिरान कलियर आए थे। दिन में जियारत करने के बाद रात के समय वे परिवार सहित दरगाह के साबरी गेस्ट हाउस के पास सो रहे थे।
पीड़ित के पिता जहीर अंसारी ने पुलिस को दी लिखित तहरीर में बताया कि रात लगभग तीन बजे किसी अज्ञात चोरों द्वारा उनका तीन माह का बेटा अबुज़र चोरी कर लिया गया। बच्चा चोरी होने का पता चलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई।
मान्यता पूरी करने आया था परिवार
पीड़ित पिता जहीर अंसारी ने बताया कि डिलीवरी के समय बच्चा और उसकी मां की हालत नाजुक थी, जिसके चलते उन्होंने दरगाह पिरान कलियर की जियारत कबूली थी। बच्चा स्वस्थ होने पर वे अपनी मान्यता पूरी करने यहां आए थे, लेकिन यह दर्दनाक घटना हो गई।
पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मुकदमा
तहरीर के आधार पर पिरान कलियर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल एक टीम का गठन किया गया है। पुलिस बच्चे की तलाश में क्षेत्र के तमाम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। साथ ही, आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है ताकि चोरों का कोई सुराग मिल सके।

रामनगर पुलिस ने 42 लाख की चोरी का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में आभूषण बरामद
हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 02 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर तस्लीम उर्फ गोलू गिरफ्तार
एसपी देहात शेखर चन्द्र सुयाल ने किया थाना कलियर का अर्धवार्षिक निरीक्षण, अभिलेखों व अपराध नियंत्रण को लेकर दिए निर्देश
लिव-इन से खौफनाक कत्ल तक: यमुनानगर में प्रेमिका उमा की नृशंस हत्या का खुलासा,प्रेमी बिलाल गिरफ्तार
हरिद्वार में फार्मा उद्योग को नई दिशा: रिवाइज्ड जीएमपी ट्रेनिंग से अंतरराष्ट्रीय मानकों की ओर कदम,खबर विस्तार से पढ़े