घनी आबादी में पटाखों का विस्फोटक गोदाम, लगभग 17 लाख का अवैध जखीरा जब्त
![]()
घनी आबादी में पटाखों का विस्फोटक गोदाम, ₹17 लाख का अवैध जखीरा जब्त
tahalka1news
कलियर । आगामी दीपावली त्योहार को देखते हुए हरिद्वार पुलिस अवैध पटाखों के भंडारण और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना पिरान कलियर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए घनी आबादी वाले क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध पटाखों का भंडारण जब्त किया है। पुलिस की इस तत्परतापूर्ण कार्रवाई से क्षेत्र में एक संभावित बड़ा हादसा टल गया है।
गुप्त सूचना पर संयुक्त छापा
पुलिस को दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को ग्राम इमलीखेड़ा क्षेत्र में एक घर के अंदर अवैध रूप से भारी मात्रा में पटाखों के भंडारण की सूचना मिली थी, जिससे किसी भी समय बड़ी दुर्घटना होने का खतरा था। सूचना की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने तत्काल एक पुलिस टीम गठित की और तहसीलदार रूड़की, विकास अवस्थी, को साथ लेकर संयुक्त रूप से छापा मारा।
35 पेटियों में छुपाए गए थे ₹15-17 लाख के पटाखे
तलाशी के दौरान टीम को घर के दो कमरों में भारी मात्रा में पटाखे भरे मिले, जिन्हें लगभग 35 बड़ी गत्ते की पेटियों में पैक किया गया था। जब्त किए गए इन विभिन्न प्रकार के अवैध पटाखों की अनुमानित कीमत बाजार में लगभग ₹15 से ₹17 लाख आँकी गई है।
मौके पर मौजूद आरोपी शुभम पाल, पुत्र राधेश्याम, निवासी इमलीखेड़ा, पटाखों के भंडारण से संबंधित कोई भी वैध लाइसेंस या कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका। इससे स्पष्ट हो गया कि वह बिना अनुमति के अवैध रूप से यह ‘विस्फोटक’ भंडारण कर रहा था। पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया और पटाखों को कब्जे में लेकर उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया है।
टला बड़ा सामुदायिक हादसा
पुलिस का मानना है कि यदि घनी आबादी के बीच इस अवैध गोदाम में कोई दुर्घटना होती, तो वह पूरे गांव को प्रभावित कर सकती थी। एसएसपी हरिद्वार ने आमजन से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र में अवैध पटाखों के गोदाम या बिक्री की सूचना तत्काल पुलिस को दें, ताकि किसी भी बड़ी घटना को होने से पहले ही रोका जा सके और दीपावली का पर्व सुरक्षित रूप से मनाया जा सके।
पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक बबलू चौहान,उप निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल संजय रावत, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल राहुल चौहान, कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल फुरकान अहमद, कांस्टेबल सुनील चौहान, कांस्टेबल चालक नीरज राणा आदि सामिल रहे।
प्रशासनिक अधिकारी
विकास अवस्थी, तहसीलदार रूड़की मय टीम

लादपुर गांव में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, पुलिस ने 8 आरोपी गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान
धनौरी की बेटी अविका सैनी ने नेशनल मार्शल आर्ट चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर बढ़ाया क्षेत्र का गौरव
ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,प्रेमी सलमान ने गला दबाकर की थी युवती की हत्या, खाली पड़े प्लाट में अधजला मिला था शव, एक महिला सहित गिरफ्तार,देखे खबर
फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 02 शातिर चोर तमंचे के साथ गिरफ्तार
डोईवाला में पुलिस मुठभेड़, फायरिंग मामले के दो मुख्य आरोपी घायल; एक बदमाश फरार, पुलिस हाई अलर्ट पर