October 26, 2025 09:38:31 am

उत्कृष्ट कार्य करने पर वन प्रमुख द्वारा किया गया है वन दरोगा को सम्मानित

Loading

पीरान कलियर । धनोरी जब कोई अधिकारी कर्मचारी अपनी ईमानदारी व निष्ठा से लगन पूर्वक ड्यूटी को अंजाम देता है तो निश्चित रूप से उसका परिणाम भी बेहद सुखद होता है बताया गया है की कलियर धनोरी रेंज के वन दरोगा नरेंद्र कुमार सैनी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी के साथ धनोरी क्षेत्र में ड्यूटी का निर्वहन कर रहे हैं उनके द्वारा बिना अनुमति के जंगल में कोई भी असामाजिक तत्व नहीं घुस सकता क्योंकि कई बार देखा गया है कि किसी ने अगर वन विभाग के किसी पेड़ या किसी वन्य जीव को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो उनके खिलाफ तुरंत अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश अनुसार कार्रवाई की गई जिसके लिए उनको कई बार इलाके के मूअजिज आदमियों ने उनके कार्य के लिए सराहना भी की वही समाजसेवी रवि कुमार सैनी का कहना है की जब से वन दरोगा नरेंद्र कुमार धनोरी चौकी पर तैनात हैं उस टाइम से कोई भी वन विभाग के पेड़ों को या किसी वन्य जीव को हनी नहीं पहुंचा सका उनकी अच्छी कार्यशैली को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस पर प्रमुख वन संरक्षक राजू धीमान द्वारा उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह वह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस दौरान प्रमुख वन संरक्षक ने दरोगा नरेंद्र कुमार सैनी की पीठ थपथपाते हुए उनके उज्जवलव भविष्य की कामना भी की और कहां की विभाग को ऐसे ही अधिकारियों पर गौरव है वही दरोगा नरेंद्र कुमार सैनी ने भी प्रमुख वनरक्षक राजीव धीमान का आभार प्रकट किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रमुख खबरे