October 7, 2025 05:50:21 pm

दूल्हा बनने की चाहत में बना चोर: शादी से पहले ही सलाखों के पीछे पहुँचा ‘BA पास’ ट्रैक्टर चोर

Loading

दूल्हा बनने की चाहत में बना चोर: शादी से पहले ही सलाखों के पीछे पहुँचा ‘BA पास’ ट्रैक्टर चोर

tahalka1news

​हरिद्वार । अपनी ही शादी के लिए पैसों की तंगी और लग्जरी लाइफ जीने की चाहत ने एक युवक को अपराधी बना दिया। अगले महीने अपनी शादी की तैयारियों में लगे सन्नी कुमार (उम्र 24 वर्ष) ने पैसों की ज़रूरत पूरी करने के लिए अपने ही मालिक का ट्रैक्टर चुरा लिया। हालांकि, हरिद्वार पुलिस की मुस्तैदी ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया और चोरी के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया गया।

​SSP हरिद्वार के कड़क नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। चोरी की घटना के बाद पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए हरिद्वार से लेकर शामली (उत्तर प्रदेश) तक के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। आखिरकार, पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी सन्नी कुमार को, जो कि BA पास है और विद्युत विभाग में ठेकेदार के साथ काम करता था, उसके गृह नगर मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के पास से दबोच लिया।

​पुलिस पूछताछ में आरोपी सन्नी कुमार, पुत्र बिजेन्द्र कुमार, निवासी: हड़ौली, थाना भौरा कलाँ, जिला मुजफ्फरनगर ने स्वीकार किया कि अगले महीने उसकी शादी होनी थी और इसी के लिए उसे पैसों की सख्त आवश्यकता थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रमुख खबरे