September 21, 2025 03:09:48 pm

UKSSSC परीक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट, कलियर थाना पुलिस ने की क्षेत्र के केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था

Loading

UKSSSC परीक्षा को लेकर हरिद्वार पुलिस अलर्ट, कलियर थाना पुलिस ने क्षेत्र के केंद्रों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था

tahalka1news

कलियर । यूकेएसएसएससी (UKSSSC) भर्ती परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। जिलेभर में परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता और सुरक्षा व्यवस्था की गई है। खासतौर पर कलियर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चौकसी और निगरानी बढ़ा दी है।

कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में कुल चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि असामाजिक तत्वों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पुलिस चाक-चौबंद है।पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि परीक्षा में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

प्रमुख खबरे