September 20, 2025 04:11:55 am

पिल्ला गैंग पर हरिद्वार पुलिस का बड़ा एक्शन, नाबालिग समेत 03 आरोपी गिरफ्तार

Loading

पिल्ला गैंग पर हरिद्वार पुलिस का बड़ा एक्शन, नाबालिग समेत 03 आरोपी गिरफ्तार

कनखल फायरिंग कांड में असलहा सहित गिरफ़्तार, गैंग सरगना भानु पहले ही जेल में

tahalka1news

हरिद्वार । कनखल थाना क्षेत्र में आतंक फैलाने वाले पिल्ला गैंग के नेटवर्क को पुलिस ने तोड़कर रख दिया है। जगजीतपुर इलाके में जगह-जगह फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, चाकू और बाइक बरामद की गई है।

गौरतलब है कि कनखल क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटनाओं से स्थानीय लोगों और व्यवसायियों में दहशत का माहौल था। पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पहले ही गैंग सरगना भानु भारद्वाज को अवैध असलहे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

पुलिस ने जांच पड़ताल कर पिल्ला गैंग के तीन सदस्यों अभिनव पुत्र जितेन्द्र निवासी गुरुकुल भगवतीपुरम, कनखल हरिद्वार,अरुण उर्फ बोडा पुत्र राजकुमार निवासी जगजीतपुर शिवपुरी मोहल्ला, थाना कनखल हरिद्वार और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक तमंचा,1 कारतूस,1 चाकू,01 मोटरसाइकिल बरामद कर गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है

एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल का कहना है कि गैंग के बाकी सदस्यों पर भी निगरानी रखी जा रही है और इस तरह की आपराधिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत और सुरक्षा का माहौल बना है।

प्रमुख खबरे