एसएसपी के इनपुट पर पुलिस की रेड, हत्या के केस में शिकायतकर्ता की हत्या की साजिश नाकाम

एसएसपी के इनपुट पर पुलिस की रेड, हत्या के केस में शिकायतकर्ता की हत्या की साजिश नाकाम
रुड़की कोर्ट परिसर से 4 शातिर गिरफ्तार पिस्टल-तमंचा बरामद
tahalka1news
रुड़की । हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को मिली गोपनीय सूचना पर हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रामनगर कोर्ट, रुड़की में छापेमारी की। पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से एक बड़ी वारदात टल गई।
पुलिस ने कोर्ट परिसर से तीन और बाहर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से पिस्टल, तमंचा और जिंदा राउंड बरामद किए गए। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये सभी एक हत्या मामले में दर्ज मुकदमे के शिकायतकर्ता की हत्या की साजिश रच रहे थे।पुलिस की समय रहते की गई कार्रवाई ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और संभावित बड़ी घटना को रोक दिया।
पकड़े गए आरोपितों के नाम–
मनीकान्त शर्मा पुत्र श्यामसुन्दर, निवासी फिटकरी मवाना थाना इंचौली, मेरठ (उ.प्र.), उम्र 20 वर्ष,हर्षदीप मलिक पुत्र राजकुमा, निवासी राहवती थाना बहसूमा, मेरठ (उ.प्र.), उम्र 23 वर्ष,राजकुमार पुत्र कालूराम सिंह, निवासी राहवती थाना बहसूमा, मेरठ (उ.प्र.), उम्र 49 वर्ष,अनुज पुत्र रणवीर सिंह, निवासी झिझाडपुर थाना फलावदा, मेरठ (उ.प्र.), उम्र 32 वर्ष
पुलिस का कहना है कि आरोपितों से पूछताछ जारी है और इनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है।