September 20, 2025 02:36:23 am

एलएलबी का छात्र निकला पिल्ला गैंग का मुखिया,फायरिंग कर फैलाता था दहशत,अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार

Loading

एलएलबी का छात्र निकला पिल्ला गैंग का मुखिया,फायरिंग कर फैलाता था दहशत,अवैध तमंचा सहित गिरफ्तार

tahalka1news

हरिद्वार । कनखल में हुए फायरिंग प्रकरण में हरिद्वार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पिल्ला गैंग के सरगना भानू भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ग्राम भोगपुर, थाना लक्सर का रहने वाला है और एल.एल.बी. का छात्र बताया जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, भानू भारद्वाज अपने गैंग के साथ मिलकर कनखल क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में फायरिंग करवा कर दहशत का माहौल बना रहा था। इतना ही नहीं, वह गैंग के सदस्यों को संरक्षण देता था और उनकी जमानत के लिए लगातार कानूनी पैंतरे आज़माता था।

गिरफ्तार आरोपी पर हरिद्वार के अलावा देहरादून में भी हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज है और वहां भी वह वांछित चल रहा था। पुलिस का मानना है कि आरोपी की गिरफ्तारी से पिल्ला गैंग की कमर टूटेगी और इलाके में शांति व सुरक्षा की स्थिति और मजबूत होगी।

एसएसपी हरिद्वार ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि गैंगस्टर और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

प्रमुख खबरे