September 20, 2025 02:19:22 am

खानपुर थाना पुलिस का नशा माफियाओं पर शिकंजा,चार दबोचे,2000 लीटर से अधिक लाहन नष्ट,शराब व भट्टी उपकरण बरामद

Loading

हरिद्वार पुलिस का नशा माफियाओं पर शिकंजा,चार दबोचे,2000 लीटर से अधिक लाहन नष्ट,शराब व भट्टी उपकरण बरामद

tahalka1news

हरिद्वार । नशे के अवैध कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए हरिद्वार पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

थाना खानपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सोनू और बाबू नामक युवकों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 15-15 लीटर कच्ची शराब, भट्टी सहित अन्य उपकरण बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस ने मौके पर 2000 लीटर से अधिक लाहन को नष्ट किया।

वहीं कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने बॉबी और कार्तिक नामक दो युवकों को दबोचा। तलाशी लेने पर उनके पास से 52 पव्वे अंग्रेजी शराब (8PM ब्रांड) और 52 पव्वे देशी माल्टा शराब बरामद हुई।

पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। एसएसपी हरिद्वार ने कहा कि अवैध नशा कारोबार करने वालों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

प्रमुख खबरे