अवैध चाकू के साथ आरोपी आर्यन बहादराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा

अवैध चाकू के साथ आरोपी आर्यन बहादराबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा
शराब पीकर गाड़ी चलाना पड़ा भारी, वाहन सीज कर चालक गिरफ्तार
tahalka1news
कलियर । SSP हरिद्वार के निर्देश पर अपराध और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बहादराबाद पुलिस ने दो बड़ी कार्रवाई करते हुए अपराधियों पर शिकंजा कसा।
पहली कार्रवाई में बहादराबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आर्यन पुत्र नरेश निवासी पीठ बाजार थाना बहादराबाद को लोहे के पुल, कस्बा बहादराबाद से गिरफ्तार किया। आरोपी संगीन वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में कानि. मनोज रतूड़ी और कानि. अश्वनी कुमार की अहम भूमिका रही।
वहीं दूसरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यातायात नियमों के पालन हेतु चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में शराब के नशे में गाड़ी चला रहे दीपक पुत्र राजवीर सिंह निवासी गिलोड कला, थाना रोहतक (हरियाणा) को दबोच लिया। आरोपी की स्विफ्ट डिजायर कार (HR02AT9486) को सीज कर दिया गया है। पुलिस ने दीपक को एम.वी. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। इस कार्रवाई में उनि. अमित नौटियाल, चौकी प्रभारी कस्बा बहादराबाद और कानि. वीरेन्द्र चौहान शामिल रहे।
लगातार की जा रही इन कार्रवाइयों से पुलिस का यह संदेश साफ है कि अवैध हथियार रखने वाले और यातायात नियम तोड़ने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।