October 28, 2025 01:42:03 pm

कलियर दरगाह साबिर पाक में 757वाँ सालाना उर्स शुरू, झंडा कुशाई और मेहंदी डोरी की रस्म की गई अदा

Loading

कलियर दरगाह साबिर पाक में 757वाँ सालाना उर्स शुरू, झंडा कुशाई और मेहंदी डोरी की रस्म की गई अदा

अमन-चैन की दुआओं और रूहानी माहौल के साथ दरगाह साबिर पाक में उर्स का हुआ आगाज

tahalka1news

कलियर। हज़रत मख़दूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर 757वें सालाना उर्स का आगाज़ पारंपरिक रस्मों—झंडा कुशाई और मेहंदी डोरी—के साथ हुआ। रविवार को असर की नमाज़ के बाद दरगाह के बुलंद दरवाजे पर बरेली शरीफ़ से लाए गए झंडे को सज्जादानशीन शाह अली एजाज़ साबरी की देखरेख में फहराया गया। इसी के साथ सालाना उर्स की औपचारिक शुरुआत मानी गई। इस दौरान देशभर से आए जायरीनों की भारी भीड़ ने दरगाह परिसर को रूहानी माहौल से भर दिया।

शाम को चाँद दिखाई देने के बाद पारंपरिक मेहंदी डोरी की रस्म पूरी की गई। शाह अली एजाज़ साबरी अपने परिवार के साथ शाह खालिक मियां के पुराने घर से मेहंदी डोरी, संदल और प्रसाद लेकर कव्वालों के साथ दरगाह पहुँचे। वहां मेहंदी और संदल पेश कर अमन-चैन की दुआ की गई। इसके बाद मेहंदी और डोरी को प्रसाद के रूप में अकीदतमंदों में बांटा गया। कव्वालों की रूहानी प्रस्तुतियों ने इस मौके को और भी खास बना दिया।

भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं। दरगाह परिसर और आसपास अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए रूट डायवर्जन लागू किया गया है और पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि जायरीनों को किसी तरह की परेशानी न हो।

यह सालाना उर्स भक्ति, मोहब्बत और शांति का प्रतीक है, जिसमें हर साल लाखों जायरीन शिरकत कर अपनी हाजिरी लगाते हैं।

प्रमुख खबरे