October 26, 2025 09:24:43 am

कलियर उर्स की सुरक्षा को लेकर आईजी गढ़वाल ने लिया जायज़ा,पुख़्ता इंतज़ाम के निर्देश

Loading

कलियर उर्स की सुरक्षा को लेकर आईजी गढ़वाल ने लिया जायज़ा,पुख़्ता इंतज़ाम के निर्देश

757वें सालाना उर्स में जायरीनों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता, ज़ोन-सेक्टर में बंटेगी व्यवस्था

tahalka1news

कलियर। हज़रत मख़दूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक रहमतुल्लाह अलैह के 757वें सालाना उर्स/मेले को लेकर पुलिस ने सुरक्षा की तैयारियां तेज कर दी हैं। जायरीनों की सुरक्षा को देखते हुए रविवार को आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने कलियर पहुंचकर मेले की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अधिकारियों को सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।

आईजी गढ़वाल ने पत्रकारों से कहा कि कलियर उर्स/मेला पूर्व की भांति सकुशल संपन्न कराया जाएगा।। मेले को ज़ोन और सेक्टर में बांटा जाएगा तथा हर जोन का जिम्मा संबंधित सीओ और इंस्पेक्टर को सौंपा जाएगा। साथ ही दर्जनों अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित की जाएंगी। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए विशेष टीम तैनात रहेगी, वहीं संदिग्धों पर नज़र रखने के लिए सादी वर्दी में पुलिस और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने आश्वस्त किया कि जायरीनों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर एसपी देहात शेखर चंद सुयाल, सीओ रूड़की नरेंद्र पंत, मेला कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार और थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

प्रमुख खबरे