December 12, 2025 02:18:07 am

लाखों की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Loading

लाखों की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार, हरिद्वार पुलिस की बड़ी कार्रवाई

tahalka1news

हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत थाना श्यामपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। चौकी चण्डीघाट क्षेत्रान्तर्गत अस्थाई बस अड्डा गौरीशंकर पार्किंग के पास दबिश देकर पुलिस ने एक नशा तस्कर को रंगे हाथों पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी की पहचान रवि पुत्र यशपाल निवासी पीर माजरा खत्री वाला, थाना कुतुबशेर, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 21 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाज़ार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपी लंबे समय से अवैध नशा तस्करी में लिप्त था और स्मैक की सप्लाई हरिद्वार क्षेत्र में कर रहा था। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

प्रमुख खबरे