December 1, 2025 07:05:00 am

कोटवाल गाँव में रंजिश के चलते खून की होली, पिता-पुत्र को लगी गोली – गांव में फैला तनाव

Loading

कोटवाल गाँव में रंजिश के चलते खून की होली, पिता-पुत्र को लगी गोली – गांव में फैला तनाव

tahalka1news

रुड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र का कोटवाल आलमपुर गांव शनिवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पुरानी रंजिश में दो पक्ष आमने-सामने आ गए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। गोली लगने से पिता-पुत्र लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। दोनों की हालत गंभीर है और उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार, 18 जून को गांव की एक युवती का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर डालने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हुआ था। मामला थाने पहुंचा, मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन दुश्मनी शांत नहीं हुई।

शनिवार सुबह करीब एक पक्ष के लोग हथियार लेकर दूसरे पक्ष के दरवाजे पर पहुंच गए। देखते ही देखते गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद गोलियों तक जा पहुंचा। 60 वर्षीय सुशील पुत्र तेजपाल और उनका 20 वर्षीय बेटा वंश सीने व पैर में गोली लगने से बुरी तरह घायल हो गए।

फायरिंग की आवाज सुनते ही गांव में भगदड़ मच गई। परिजन घायलों को खून से लथपथ हालत में सिविल अस्पताल रुड़की ले गए, जहां से उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पर झबरेड़ा पुलिस भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और हालात काबू में किए। गांव में तनाव देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में दबिशें शुरू कर दी हैं।
थाना प्रभारी ने कहा कि इस वारदात में शामिल हर आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

प्रमुख खबरे