October 26, 2025 09:13:59 pm

कांवड़ मेले के सफल समापन के बाद कलियर पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियान

Loading

कांवड़ मेले के सफल समापन के बाद कलियर पुलिस ने चलाया स्वच्छता अभियान

tahalka1news

कलियर । उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित स्वच्छता अभियान के अंतर्गत, कांवड़ मेले के सफल एवं शांतिपूर्ण समापन के उपरांत आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को थाना पिरान कलियर पुलिस द्वारा एक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया।

यह अभियान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र सिंह डोभाल के आदेश एवं दिशा-निर्देश पर संचालित किया गया, जिसमें थाना पिरान कलियर की पुलिस टीम ने नगर निगम कर्मियों के साथ मिलकर कांवड़ पटरी मार्ग और नहर किनारे स्थित घाटों की सफाई की।

अभियान का उद्देश्य श्रद्धालुओं द्वारा छोड़े गए कूड़े-कचरे की सफाई कर क्षेत्र को स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल बनाना था। यह अभियान न केवल सफाई के प्रति जिम्मेदारी को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि पुलिस प्रशासन जन सहयोग और सामाजिक सरोकारों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की और पुलिस-प्रशासन की तत्परता एवं सहयोग की भावना की खुले दिल से प्रशंसा की। पिरान कलियर पुलिस की यह पहल स्वच्छ भारत मिशन और “हरिद्वार स्वच्छ अभियान” को मजबूत आधार देने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।

प्रमुख खबरे