वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा US & VG हेल्थकेयर में छापा, बंद प्लांट से चल रहा था अवैध दवा निर्माण
![]()
वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती द्वारा US & VG हेल्थकेयर में छापा, बंद प्लांट से चल रहा था अवैध दवा निर्माण
tahalka1news
हरिद्वार | हरिद्वार की फार्मा इंडस्ट्री में हड़कंप मचा हुआ है। एफडीए (FDA) की जीरो टोलरेंस नीति के तहत लगातार एक के बाद एक फार्मा कंपनियों पर शिकंजा कसता जा रहा है। वरिष्ठ ड्रग्स इंस्पेक्टर अनीता भारती के नेतृत्व में औषधि विभाग की टीम लगातार एक्शन मोड में है।

अपर आयुक्त ताजबर सिंह के निर्देशों पर चल रहे इस सख्त अभियान में उन कंपनियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जिन पर पहले ही स्टॉप प्रोडक्शन का आदेश दिया जा चुका है। विभाग ने साफ कर दिया है कि यदि कोई भी कंपनी चोरी-छिपे दवाओं का निर्माण करते पकड़ी गई, तो सीधे लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।

इस कड़ी में पहले सुरक्षा फार्मा पर कार्रवाई हुई, जहां निर्माण प्रक्रिया में खामियां पाए जाने पर चेतावनी के साथ प्रोडक्शन पर रोक लगाई गई। इसके बाद THRIPT फार्मा का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कुछ तकनीकी कमियां मिलीं जिन्हें सुधारने के निर्देश दिए गए।

लेकिन असली सनसनी US & VG हेल्थकेयर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई में सामने आई। जब टीम वहां निरीक्षण के लिए पहुंची तो न सिर्फ कंपनी का नाम दर्शाता कोई बोर्ड बाहर मौजूद नहीं था, बल्कि गेट के अंदर से ताले भी जड़े मिले। संदेह बढ़ा तो सीनियर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और ड्रग्स इंस्पेक्टर मेघा द्वारा पुलिस को मौके पर बुलवाया और ताले तुड़वाकर अंदर प्रवेश किया गया।

अंदर का नजारा चौंकाने वाला था—
न कोई योग्य फार्मासिस्ट
न क्वालिटी कंट्रोल लैब
और न ही GMP (गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिस) का पालन
हैरानी की बात यह रही कि कंपनी के पास ISO और GMP सर्टिफिकेट होने के बावजूद दवाओं का निर्माण नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा था। मौके पर ही दवाओं की सप्लाई रोक दी गई और कंपनी को तत्काल प्रभाव से स्टॉप प्रोडक्शन के आदेश जारी कर दिए गए।

FDA का सख्त संदेश साफ है:
दवा की गुणवत्ता और जनस्वास्थ्य से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसकी लाइसेंस रद्द करने में भी अब देर नहीं लगेगी।

अब सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि अगली कार्रवाई किस फार्मा कंपनी पर होगी।
फिलहाल, FDA की टीम का ऑपरेशन पूरे ज़ोर पर जारी है और फार्मा इंडस्ट्री में खलबली मची हुई है।

खानपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई से 12 घंटे में गुमशुदा युवती बरामद,सकुशल किया परिजनों के सुपुर्द
अवैध मेडिकल स्टोर्स पर बड़ी कार्रवाई: सिडकुल पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने अनियमिताएं मिलने पर एक दर्जन प्रतिष्ठान किए सीज
पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10,000 रुपये का इनामी स्मैक तस्कर जावेद गिरफ्तार
कलियर थाना क्षेत्र के तेलीवाला क्षेत्र में मेडिकल स्टोर्स पर ड्रग विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, फार्मासिस्ट न मिलने पर सख्त चेतावनी
हरिद्वार में सुरक्षा चाक-चौबंद: डेंसो चौक पर पुलिस और ड्रग विभाग की संयुक्त का सघन चैकिंग अभियान