December 11, 2025 04:02:17 am

बच्चे के हुनर को सलाम: कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने किया साहस का सम्मान

Loading

बच्चे के हुनर को सलाम: कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने किया साहस का सम्मान

tahalka1news

हरिद्वार | कांवड़ मेले की चहल-पहल के बीच एक भावुक कर देने वाला दृश्य देखने को मिला जब जिले के कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल कांवड़ मेला क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे। अलकनंदा तिराहे से सीसीआर की ओर जाते समय उनकी नजर एक नन्हे से बच्चे पर पड़ी, जो रस्सियों के सहारे करतब दिखा रहा था।

इतनी कम उम्र में इतनी बड़ी जिम्मेदारी निभाते देख कप्तान श्री डोभाल स्वयं को रोक नहीं पाए। उन्होंने अपने काफिले को रुकवाया और बच्चे के पास जाकर न सिर्फ उसे दुलार किया बल्कि नगद पुरस्कार देकर उसके साहस और हुनर की सराहना भी की।

इस दिल को छू लेने वाले पल ने यह साबित कर दिया कि हालात चाहे जैसे भी हों, कुछ बच्चे अपनी मेहनत, हुनर और जिम्मेदारी से बहुत कम उम्र में ही मिसाल बन जाते हैं। कप्तान डोभाल की इस मानवीय पहल से वहां मौजूद हर कोई भावुक हो गया और बच्चे की हिम्मत को सलाम किया।

वास्तव में, ऐसे छोटे-छोटे कदम समाज में सकारात्मकता और प्रेरणा का संचार करते हैं। कप्तान डोभाल द्वारा दिखाया गया यह संवेदनशील चेहरा पुलिस की जनसंपर्क नीति और मानवीय दृष्टिकोण की एक शानदार मिसाल है।

प्रमुख खबरे