October 26, 2025 12:38:03 am

भक्तों की सेवा ही भोले की सेव धनौरी में प्रारंभ हुआ नि:शुल्क कांवड़ सेवा शिविर

Loading

भक्तों की सेवा ही भोले की सेव धनौरी में प्रारंभ हुआ नि:शुल्क कांवड़ सेवा शिविर

Tahalka1news

धनौरी | सावन मास की पुण्यधारा में श्रद्धालुओं की सेवा को सर्वोपरि मानते हुए भारतीय उत्थान परिषद ट्रस्ट एवं प्रेस क्लब धनौरी के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को तिरछे पुल धनौरी पर नि:शुल्क कांवड़ सेवा शिविर का शुभारंभ किया गया।

शिविर का उद्घाटन प्रेस क्लब धनौरी के अध्यक्ष डॉ. हर्ष सैनी एवं उनकी समर्पित टीम द्वारा विधिवत रूप से रिबन काटकर किया गया। इस अवसर पर डॉ. सैनी ने कहा भक्तों की सेवा ही भोलेनाथ की सच्ची सेवा है। मानव सेवा के माध्यम से ही नारायण सेवा का पुण्य प्राप्त होता है। हमें सेवा को ही सर्वोच्च धर्म मानकर समाजहित में कार्य करना चाहिए।

भारतीय उत्थान परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. अंकित सैनी ने जानकारी दी कि विगत एक दशक से प्रत्येक सावन माह में इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस बार भी शिविर में कांवड़ यात्रियों के लिए शीतल जल, ताजगीपूर्ण जूस तथा हल्के जलपान की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही, कांवड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों से सतत समन्वय बनाए रखा गया है।

शिविर स्थल पर श्रद्धालुओं के चेहरों पर संतोष, आस्था और आभार का भाव स्पष्ट झलकता दिखाई दिया। इस आयोजन ने न केवल सेवा भाव को जीवंत किया, बल्कि सामाजिक सौहार्द और सहयोग की एक प्रेरणास्पद मिसाल भी प्रस्तुत की।

इस अवसर पर डॉ. योगेश कुमार, छोटेलाल, सोहैल, डॉ. सत्तार अली (पत्रकार), कलीम अहमद (पत्रकार), सुरेंद्र, हनीफ सलमानी (पत्रकार), श्रवण गिरी (पत्रकार), नौशाद (पत्रकार), गुलशेर (पत्रकार), अब्दुल हसीब, राकेश रावत, समीर, अर्जुन, सोनू कश्यप, मोनू, विजय सहित अनेक गणमान्य समाजसेवियों एवं पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम के वातावरण को और भी प्रेरणादायक बना दिया।

प्रमुख खबरे