October 26, 2025 12:35:55 am

बहादराबाद-धनौरी मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर, युवक की मौत, बुजुर्ग महिला गंभीर घायल

Loading

बहादराबाद-धनौरी मार्ग पर ट्रक और बाइक की टक्कर, युवक की मौत, बुजुर्ग महिला गंभीर घायल

tahalka1news

कलियर । बहादराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बहादराबाद-धनौरी मार्ग पर ट्रक और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठी बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सहारनपुर जनपद के चिलकाना रोड निवासी बाल सिंह (46 वर्ष), पुत्र जगदीश, अपनी रिश्तेदार बुजुर्ग महिला निशा पत्नी गोपाल, निवासी बेलड़ा बुजुर्ग देहात, देवबंद के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बहादराबाद-धनौरी मार्ग पर अचानक एक ट्रक से उनकी आमने-सामने टक्कर हो गई।

हादसा इतना भीषण था कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल पहुंचाया तथा घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही बहादराबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में ले लिया। वहीं उपचार के दौरान बाल सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि निशा की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरे