October 26, 2025 12:45:03 am

कारवाई::कॉवड़ और आगामी उर्स को लेकर कलियर पुलिस सख़्त मोड में किरायेदारों व संदिग्धों का सघन सत्यापन,दो दर्जन किए चालान

Loading

कारवाई::कॉवड़ और आगामी उर्स को लेकर कलियर पुलिस सख़्त मोड में किरायेदारों व संदिग्धों का सघन सत्यापन,दो दर्जन किए चालान

Tahalka1news

कलियर पुलिस का अभियान तेज, किरायेदारों व संदिग्ध व्यक्तियों का सघन सत्यापन, 12 होटल-ढाबों और 230 लोगों की जांच

कलियर | आगामी कॉवड़ यात्रा व उर्स मेले को ध्यान में रखते हुए थाना पिरान कलियर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी रुड़की के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 07 जुलाई 2025 को कलियर थाना क्षेत्र के झुग्गी-झोपड़ी एवं रिहायशी इलाकों में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत पुलिस की 4 अलग-अलग टीमों ने क्षेत्र में संचालित 12 होटल-ढाबों एवं करीब 230 किरायेदारों, घरेलू नौकरों, मजदूरों, ठेली-फेरी वालों, कबाड़ी व अन्य बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया। इस दौरान एक भवन स्वामी द्वारा किरायेदार का सत्यापन न कराए जाने पर उसका कोर्ट चालान किया गया।

साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर फेरी और फड़ लगाने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई, जिसके अंतर्गत पुलिस अधिनियम के अंतर्गत 25 चालान करते हुए कुल ₹6250 का जुर्माना वसूला गया।

इस दौरान 12 होटल-ढाबों व 230 व्यक्तियों का सत्यापन
01 भवन स्वामी का सत्यापन न कराने पर कोर्ट चालान और
फेरी वालों के विरुद्ध 25 चालान, ₹6250 जुर्माना लगाया गया है।

पुलिस द्वारा आमजन को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है कि वह अपने किरायेदारों, घरेलू कर्मचारियों, मजदूरों एवं बाहरी व्यक्तियों का तत्काल पुलिस के माध्यम से सत्यापन कराएं। मेले में भीड़भाड़ व बाहरी लोगों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए यह अभियान सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत आवश्यक है।

पुलिस टीम में कलियर थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार,उप निरीक्षक बी.एस. चौहान,उप निरीक्षक उमेश कुमार,अवर निरीक्षक पुष्कर सिंह चौहान,अवर निरीक्षक इमामुद्दीन आदि सामिल रहे।

कलियर पुलिस की यह सख्ती आगामी धार्मिक आयोजनों की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक सराहनीय पहल है। आमजन से भी अपील की गई है कि वे पुलिस के साथ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाना कलियर को दें।

प्रमुख खबरे