September 21, 2025 05:50:20 am

सट्टा खाईबाड़ी करते एक आरोपी गिरफ्तार,सट्टा पर्ची पैन गत्ता और नगदी बरामद

Loading

सट्टा खाईबाड़ी करते एक आरोपी गिरफ्तार,सट्टा पर्ची पैन गत्ता और नगदी बरामद

Tahalka1news

लक्सर । लक्सर कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में सट्टा खाई बाड़ी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए एक खाईबाड़ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सलीम निवासी लक्सर बताया है गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने सट्टे की पर्चियां पेन गत्ता और 790 की नगदी बरामद की है।

लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि क्षेत्र में सट्टा गतिविधियों की सूचना मिल रही थी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया था पुलिस टीम द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान सलीम पुत्र अशरफ निवासी राधा स्वामी सत्संग भवन लक्सर जनपद हरिद्वार को सट्टा खाई बाड़ी करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध जुआ अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकरण न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि कोतवाली क्षेत्र में अनैतिक कार्यों में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा लक्सर पुलिस की हुई इस कार्रवाई से क्षेत्र के सट्टा संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

प्रमुख खबरे